देश

हिमाचल में बस नदी में गिरने से 10 लोगों की मौत

bas हिमाचल में बस नदी में गिरने से 10 लोगों की मौत

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मंडी शहर के पास ब्यास नदी में शनिवार को एक निजी बस गिर गई, और इस दुर्घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। राज्य की राजधानी शिमला से करीब 200 किलोमीटर दूर 45 से अधिक लोगों से भरी बस मंडी से कुल्लू शहर की ओर जा रही थी, तभी यह बृंदावनी के पास नदी में गिर गई। उपायुक्त संदीप कदम ने कहा कि दुर्घटना में 10 यात्रियों की मौत हो गई है।

bas

उन्होंने कहा कि राहत और बचाव अभियान जारी है। घायलों को मंडी स्थित जोनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि अधिकांश घायलों की स्थिति नाजुक है। बस को नदी से निकालने की कोशिश जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि चालक ने सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में अपना नियंत्रण खो दिया।

Related posts

Cyclone Biparjoy: कुछ ही घंटों में गुजरात से टकराने वाला है बिपरजॉय, 9 राज्यों में अलर्ट जारी

Rahul

गांव के प्रधान के बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग लड़की के साथ किया गैंग रेप

Rani Naqvi

राज्यसभा चुनाव- मीरा कुमार की जगह पी भट्टाचार्य को बनाया उम्मीदवार

Pradeep sharma