featured वायरल

भारत 1964 में विकसित कर सकता था परमाणु हथियार

Missile 01 भारत 1964 में विकसित कर सकता था परमाणु हथियार

वाशिंगटन। अगर भारत चाहता तो वह साल 1964 में परमाणु हथियार विकसित कर सकता था ऐसा खुलासा गोपनीयता की सूची से हटाई गई विदेश मंत्रालय की एक रिपोर्ट में हुआ है। खबर के मुताबिक अमेरिका के खुफिया समुदाय ने यह निष्कर्ष निकाला था कि भारत साल 1964 में ही परमाणु हथियार विकसित करने की स्थिति में आ गया था। इस क्रम में उसने ट्रांबे स्थित संयंत्र में ईंधन में तेजी से किए जाने वाले बदलाव का हवाला दिया।

Missile 01

विदेश मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ इंटेलिजेंस एंड रिसर्च ने 14 मई 1964 की एक रिपोर्ट में कहा, ‘भारत अब इस स्थिति में हैं कि वे चाहें तो परमाणु हथियारों का विकास शुरू कर सकता हैं। हालांकि हमारे पास शोध और विकास कार्यक्रम का कोई साक्ष्य नहीं है और यदि कार्यक्रम का अस्तित्व है तो हम कुछ साक्ष्य मिलने की उम्मीद करेंगे।’

यह रिपोर्ट कई अन्य रिपोर्टों के साथ ‘नेशनल सिक्योरिटी आर्काइव’ और ‘न्यूक्लियर प्रोलिफरेशन इंटरनेशनल हिस्ट्री प्रोजेक्ट’ की ओर से जारी की गई। अमेरिकी खुफिया विभाग की रिपोर्ट ने ट्रॉम्बे स्थित कनाडाई-भारतीय संयंत्र के मूल ईंधन में हर छह महीने में बदलाव किए जाने पर भारत के परमाणु उद्देश्यों पर सवाल उठाए थे। रिपोर्ट में कहा गया कि ‘सामान्य अनुसंधान संयंत्र अभियानों’ के लिए छह माह का समय काफी कम रहता है। लेकिन यह कनाडाई-भारतीय संयंत्र में खर्च हुए ईंधन का इस्तेमाल करके हथियारों में प्रयोग होने वाले प्लूटोनियम का उत्पादन करने के लिहाज से एकदम उपयुक्त समय है।

Related posts

जितेंद्र मामले में राजनीति तेज, राज बोले पहले हो वर्दी वाले गुंडों का एनकाउंटर

Breaking News

योगी राज में बीजेपी विधायक की पुलिस द्वारा पिटाई से मचा बवाल..

Rozy Ali

PM मोदी कल ‘बोगीबील पुल’ से गुजरने वाली पहली यात्री ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

mahesh yadav