खेल

भारत ने जिम्बाब्वे को हराकर जीती टी-20 श्रृंखला

India Zimbabe भारत ने जिम्बाब्वे को हराकर जीती टी-20 श्रृंखला

हरारे। एकदिवसीय श्रृंखला में क्लीन स्वीप के बाद भारत ने तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के अंतिम व निर्णायक मुकाबले में जिम्बाब्वे को 3 रन से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली। बेहद ही रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के सामने 139 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में मारुमा (13 गेंदों पर 23 रन) और चिगुम्बरा (16 गेंदो पर 16 रन) के बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत जिम्बाब्वे जीत के काफी करीब पहुंच चुका था,लेकिन बरेंदर सरन की आखिरी गेंद पर चिगुम्बरा चौका नहीं लगा पाये और चहल को कैच थमा दिया। जिससे जिम्बाब्वे इतिहास रचने के काफी करीब पहुंचकर फिसल गया।

India_Zimbabe

जिम्बाब्वे निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सका। जिम्बाब्वे को जीत के लिए आखिरी ओवर में 21 रनों की जरुरत थी। सरन की पहली गेंद पर मरुमा ने छक्का जड़ा, दूसरी गेंद वाइड रही, तीसरी गेंद नो बाल रही, जिस पर मरुमा ने चौका जड़ा। बाकि दो गेंद मरुमा बीट कर गये। पांचवी गेंद पर एक रन लिया और आखिरी गेंद पर चिंगुम्बरा आउट हो गये। इन दोनों के अलावा जिम्बाब्वे की तरफ से वुसी सिबांडा 28, हेमिल्टन मसकादजा ने 15,पीटर मूर ने 26 रन बनाए।

Related posts

T20 वर्ल्डकप जीतने का सपना चूर-चूर, टीम इंडिया लौट रही खाली हाथ

Rahul

वाडा ने नरसिंह के खिलाफ सीएएस में अपील की

bharatkhabar

Sports News: वर्ल्ड कप के वार्म अप मैच में भारत की 36 रन से हार

Neetu Rajbhar