Breaking News featured देश

पाकिस्तान में आयोजित प्रौद्योगिकी सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेगा भारत

Pakistan asks Indian embassy to leave his country पाकिस्तान में आयोजित प्रौद्योगिकी सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेगा भारत

इस्लामाबाद। भारत ने पाकिस्तान में हो रहे अंतर्राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी सम्मेलन में भाग नहीं लेने का फैसला किया है, जोकि दोनों पड़ोसियों के बीच बढ़े तनाव का संकेत है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र से संबंद्ध संस्था की गवर्निग काउंसिल के इस 3 दिवसीय सम्मेलन में पहले भाग लेने की मंजूरी दे दी थी, जिसे एशिया प्रशांत क्षेत्र में छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों से प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

pakistan-asks-indian-embassy-to-leave-his-country

यह सम्मेलन इस्लामाबाद में सोमवार से शुरू हो गया है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने यहां मीडिया को बताया, सम्मेलन शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने अपना दौरा रद्द कर दिया और इसका कारण प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख का फूड प्वायजनिंग का शिकार होना बताया।भारत के अलावा बांग्लादेश और ईरान ने भी इस सम्मेलन में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। चीन, फिजी, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, समोआ, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका, थाइलैंड और वियतनाम इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।

बता दें कि बीते कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव काफी बढ़ गया है। उरी आतंकी हमले के बाद ये तनाव साफतौर पर देखा जा सकता है। इसके पहले भी पाकिस्तान के इस्लामाबाद में 9 से 10 नवंबर को आयोजित होने वाले शिखर सम्मेलन में शिरकत करने से भारत ने इंकार कर दिया था जिसका पाक सरकार ने आपत्ति भी जताई थी।

 

Related posts

IND Vs ENG: इंग्लैंड का पलटवार, इंडिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

Saurabh

धूम्रपान को लेकर कानून ला सकती है सरकार, लग सकता है इतना जुर्माना

Shagun Kochhar

उत्तराखंड: सीएम तीरथ सिंह रावत ने ली कोविड और वैक्सिनेशन की समीक्षा बैठक

Sachin Mishra