featured देश

India vs Australia: चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने बनाए 303 रन, पुजारा ने ठोंका शतक

TEST India vs Australia: चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने बनाए 303 रन, पुजारा ने ठोंका शतक

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी आज चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन था, जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.  भारतीय टीम 71 साल बाद सीरीज़ जीत के सपने को पूरा करने के इरादे से आज उतरी है. चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-1 से आगे चल रही है. टीम इंडिया ने आज चौथे टेस्ट के पहले दिन 4 विकेट खोकर 303 रन बना लिए हैं.

India vs Australia: चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने बनाए 303 रन, पुजारा ने ठोंका शतक
India vs Australia: चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने बनाए 303 रन, पुजारा ने ठोंका शतक

चेतेश्वर पुजारा ने ठोंका शतक

इस मैच के ही नहीं बल्कि इस पूरी सीरीज के हीरो रहे चेतेश्वर पुजारा ने आज फिर धमाकेदार पारी खेली. आज पुजारा ने नाबाद 130 रनों की धमाकेदार पारी खेली. पुजारा के अलावा मयंक अग्रवाल ने भी तूफानी अंदाज में अर्धशतक ठोका. बल्लेबाज़ों की मदद से भारत ने अंतिम टेस्ट के पहले दिन ही अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. दिन का खेल खत्म होने पर आज पुजारा के साथ हनुमा विहारी (39) नाबाद लौटे हैं.

पुजारा बने दीवार

भारत की शुरुआत एक बार फिर से खराब रही. एक बार फिर से केएल राहुल सिर्फ 9 रन बनाकर हेज़लवुड का शिकार बने. लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद मैदान पर आए पुजारा से पार पाना ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के लिए एक बार फिर से टेढ़ी खीर साबित हुआ.

मंयक अग्रवाल ने खेली तूफानी पारी

टीम ने लंच तक एक विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए. हालांकि लंच के बाद लौटते ही मयंक अग्रवाल ने तूफानी रफ्तार में खेलना शुरु किया और अपने दूसरे ही टेस्ट में दूसरा अर्धशतक जड़ गया. नैथन लायन पर दो छक्के लगाने के बाद तीसरे के प्रयास में मयंक बड़ी ही आसानी से अपना विकेट दे गए. मयंक अग्रवाल ने भी 77 रनों का अहम योगदान दिया. लेकिन दूसरे सेशन में 177 रनों तक पहुंचने के बाद टीम इंडिया ने कोई अन्य विकेट नहीं खोया. विराट और पुजारा अंत तक जमकर खेलते रहे.

विराट ने बनाए 23 रन

फिर आखिरी सेशन में बल्लेबाज़ी के लिए उतरी टीम इंडिया को आते ही कप्तान विराट कोहली के रूप में बड़ा झटका लगा. वो 23 के स्कोर पर ही हेज़लवुड की गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन को कैच थमा बैठे. 180 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरने के बाद रहाणे ने पुजारा के साथ मिलकर टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया. लेकिन 18 रन बनाने के बाद रहाणे भी एक बार फिर से खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे. उन्हें स्टार्क ने चलता किया.

IND vs AUS : तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने की 13 सदस्यीय टीम की घोषणा

लेकिन आखिरी सेशन में इन दो विकेटों के बावजूद टीम इंडिया का रनरेट नहीं गिरा. पुजारा और हनुमा विहारी ने मानो आखिरी सत्र में ऑस्ट्रेलिया की परेशानी बढ़ा दी. दोनों बल्लेबाज़ों ने दिन का खेल खत्म होने तक 19.4 ओवरों में 75 रन जोड़े और कोई अन्य विकेट नहीं गिरने दिया.

टीम इंडिया पहले दिन की समाप्ती पर मैच में मजबूत स्थिती में पहुंच गई है. आस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे अधिक दो विकेट लिए, वहीं मिशेल स्टॉर्क और नाथन लॉयन को एक-एक सफलता मिली है.

विश्व कप की वजह से जसप्रीत बुमराह को कुछ मैचों में दिया जा सकता है आराम

Related posts

सीएम योगी का बयान, कहा- हमारे लिए हर नागरिक का जीवन महत्वपूर्ण

Aman Sharma

सीएम योगी के आदेश पर होगी ‘अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट’ की जांच

shipra saxena

क्या 31 मार्च के बाद चला जाएगा कोरोना?, BA.2 OMICRON पर EXPERTS की चेतावनी- अभी चूके तो फिर भुगतेंगे

Rahul