featured खेल देश

3rd ODI: विंडीज के हाथों भारत की 43 रनों से हार, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

े्ोि 3rd ODI: विंडीज के हाथों भारत की 43 रनों से हार, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

नई दिल्ली: विंडीज क्रिकेट टीम ने भारत को 43 रनों से हराकर 5 वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। विंडीज ने भारत के सामने 284 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारत कप्तान विराट कोहली के(107) शतक के बावजूद 240 रनों पर ढेर हो गई। अगर भारत को अब सीरीज जीतनी है तो बचे आखिरी दोनों मैच जीतने होंगे।

े्ोि 3rd ODI: विंडीज के हाथों भारत की 43 रनों से हार, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

कोहली ने जडा लगातार तीन शतक

कोहली ने अपने वनडे करियर की 38वीं सेंचुरी जड़ी। वहीं यह लगातार तीसरा शतक भी रहा। लेकिन कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने मे नाकाम रहा। ओपनर रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर सके। वह 9 गेंदों में 2 चाैकों की मदद से 8 रन बनाकर पवेलियन लाैटे। वहीं शिखर धवन 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर 35 रन बनाकर LBW आउट हुए। अंबाती रायुडू ने 22, रिषभ पंत ने 24 रन बनाए। विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी भी महज 7 रन बनाकर टीम को हार की ओर ले गए।

बुमराह ने लिये चार विकेट

इससे पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शाइ होप को लगातार दूसरा शतक नहीं बनाने दिया लेकिन विंडीज ने खराब शुरूआत के बाद शानदार वापसी करते हुए नौ विकेट पर 283 रन बनाये ।

पहले दो मैचों में आराम दिये जाने के बाद वापसी करते हुए बुमराह ने 10 ओवर में 35 रन देकर चार विकेट चटकाये। बुमराह ने कीरोन पावेल (21) और चंद्रपाल हेमराज (15) को पवेलियन भेजकर विंडीज को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी । इसके बाद होप और एशले नर्स (40) को भी उन्होंने आउट किया ।

विशाखापट्टनम वनडे में नाबाद 123 रन बनाने वाले होप ने 113 गेंद में 95 रन बनाकर विंडीज को संकट से निकाला । आखिर में नर्स और केमार रोच (नाबाद 15) ने नौवे विकेट के लिये 56 रन जोड़कर विंडीज को 300 रन के करीब पहुंचाया ।

Related posts

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से सात लोगों की मौत, कोविड-19 के मामलों की संख्या 400 पार 

Rani Naqvi

राजस्थानःविश्व जैव ईंधन दिवस के मौके पर मनिपाल यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

mahesh yadav

दिल्ली में पूर्व सब इंस्पेक्टर की पत्नी की कटी चोटी

Pradeep sharma