featured खेल देश

बांग्लादेश को हराकर 7वीं बार भारत बना एशिया का चैंपियन

team india champions बांग्लादेश को हराकर 7वीं बार भारत बना एशिया का चैंपियन

नई दिल्ली : अंत के ओवरों में रिटायर्ड हर्ट होकर दोबारा क्रीज पर लौटे केदार जाधव और कुलदीप यादव की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी के कारण भारतीय टीम ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर आखिरकार 7वीं बार एशिया कप पर कब्जा कर लिया। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 223 रन बनाए थे जिसे भारतीय टीम ने 50वें ओवर में पूरा कर लिया। हालांकि इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी।

team india champions बांग्लादेश को हराकर 7वीं बार भारत बना एशिया का चैंपियन

35 रन के स्कोर पर गिरा पहला विकेट

हालांकि शुरुआती कुछ ओवरों में शिखर धवन और रोहित शर्मा ने तेजी से रन जरूर बनाए लेकिन जैसे ही 35 के कुल स्कोर पर शिखर धवन (15) का विकेट गिरा, पीछे-पीछे अंबाति रायडू भी महज 2 रन पर मुर्तजा की गेंद पर रहीम को कैच थमा बैठे। 46 रन पर दो विकेट गिरने के बाद रोहित ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन 17वें ओवर में वह भी रूबेल की गेंद को बाऊंडी दिखाने के चक्कर में इस्लाम को कैच थमा बैठे। रोहित ने 55 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। इसके बाद दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया।

केदार जाधव हुए रिटायर्ड हर्ट

कार्तिक अच्छे टच में नजर आ रहे थे लेकिन 31वें ओवर में वह महमदुल्लाह की गेंद पर पगबाधा हो गए। उन्होंने 61 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाए। धोनी ने भी कुछ अच्छे शॉट मारे लेकिन बड़े मैचों में धीमा खेलने की आदत उन्हें इस मैच पर भी भारी पड़ गई। रन रेट जब बढ़ती गई तो दबाव में धोनी भी विकेटकीपर रहीम को कैच थमा बैठे। धोनी ने 67 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 36 रन बनाए। इसी दौरान केदार यादव भी अपने मसल्स में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए।

आखिरी ओवर में आखिरी रोमांच

भारत धीरे-धीरे लक्ष्य पाने के लिए ओर बढ़ रहा था तभी रवींद्र जडेजा रूबेल की गेंद पर विकेटकीपर रहीम को कैच थमा बैठे। जडेजा ने 33 गेंदों में एक चौके की मदद से 23 रन बनाए। वहीं, दूसरी ओर भुवनेश्वर कुमार एक चौका और एक छक्का लगाकर फैंस की धड़कनें बढ़ा चुके थे। लेकिन 49वें ओवर में उनके भी बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए बॉल रहीम के दस्तानों में समा गई।

टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद एशिया कप के शेड्यूल पर भड़के पाकिस्तानी कप्तान

भुवनेश्वर ने 31 गेंदों में 21 रन बनाए। अंत में आए कुलदीप यादव ने महत्वपूर्ण 5 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। केदार जाधव ने 26 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाए। इससे पहले कुलदीप यादव और केदार जाधव की भारतीय स्पिन जोड़ी ने एशिया कप फाइनल में  लिटन दास के शतक के बावजूद बांग्लादेश को 222 रन पर समेट दिया ।

Related posts

इंग्लैंड दौरे पर मेजबान टीम को महगें पड़ेंगे भारतीय स्पिनर-अनिल कुंबले

mahesh yadav

अल्मोड़ा: विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता आवेदन कार्य तेज, 15000 आवेदकों की सूची तैयार

Neetu Rajbhar

आतंकवाद से जब तक तौबा नहीं करेगा पाकिस्तान तब तक नहीं होगी कोई वार्ता: एस. जयशंकर

bharatkhabar