Breaking News featured खेल

भारत ने पहले एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

iiiii 1 भारत ने पहले एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

धर्मशाला। भारत ने पहले एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को 6़ विकेट से हराकर 5 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। मैच में भारतीय गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को महज 190 रनों पर समेट दिया, जबाब मे भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत और विराट कोहली के नाबाद 85 रनों की पारी के चलते भारत ने आसानी से स्कोर अर्जित कर लिया। कीवी टीम से डी ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी और जेम्स नीशाम ने एक-एक विकेट लिया, भारत की ओर से गेंदबाजी में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 3-3, तो उमेश यादव और केदार जाधव ने 2-2 विकेट झटके।

iiiii

इससे पहले भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और भारतीय गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही ठहराते हुए न्यूजीलैंड को शुरू से ही बैकफुट पर धकेल दिया।न्यूजीलैंड के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। भारत के लिए पदार्पण मैच खेल रहे हार्दिक पांड्या और अमित मिश्रा ने तीन-तीन जबकि उमेश यादव और केदार जाधव ने दो-दो विकेट हासिल किए।पहले एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को 43.5 ओवरों में 190 रनों पर धराशायी कर दिया। न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली, जबकि लंबे समय के बाद वापसी करते हुए टिम साउदी (55) ने भी अहम योगदान दिया।

Related posts

आईएसएल : घर में हैट्रिक के लिए कोलकाता के सामने होगी दिल्ली

Anuradha Singh

Aaj Ka Panchang: जानिए 13 अगस्त 2022 का पंचांग, तिथि और राहुकाल का समय

Nitin Gupta

एम्स का दावा – निपाह वायरस से बचना है तो धोकर खाएं फल

Rahul