featured खेल देश

एशिया कप: भारत को बांग्लादेश 7 विकेट से हराया, जडेजा ने की शानदार गेंदबाजी

न्िु्ेिे्ि्ेि एशिया कप: भारत को बांग्लादेश 7 विकेट से हराया, जडेजा ने की शानदार गेंदबाजी

नई दिल्ली: रविन्द्र जडेजा(29 पर 4) की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान रोहित शर्मा( नाबाद 83) की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत एशिया कप के पहले सुपर फोर मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने बांग्लादेश का पुलिंदा 49.1 ओवर में 173 रनों पर बांधे दिया, जिसके बाद जरूरी लक्ष्य को 82 गेंद पहले तीन विकेट खो कर हासिल कर लिया.

न्िु्ेिे्ि्ेि एशिया कप: भारत को बांग्लादेश 7 विकेट से हराया, जडेजा ने की शानदार गेंदबाजी

रोहित-धवन ने की शानदार साझेदारी

आसान से लक्ष्य के लिए रोहित ने शिखर धवन(40) के साथ पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी कर भारत की बड़ी जीत की नींव रख दी. शाकिब की गेंद पर धवन के आउट होने के बाद अंबाति रायुडू मैदान पर आए लेकिन मौके का फायदा नहीं उठा पाए और 13 रन बनाने के बाद रूबेल हुसैन का शिकार बने.
धोनी ने बनाए 33 रन

दिनेश कार्तिक की जगह पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (33) बल्लेबाजी के लिए आए और कप्तान के साथ 64 रनों की साझेदारी की. धोनी जीत से चार रन पहले मशरफे मोर्तज़ा की गेंद पर कैच आउट हो गए. धोनी छक्के के साथ मैच खत्म करना चाहते थे लेकिन कवर बाउंड्री पर लपक लिए गए. रोहित ने अपनी 104 गेंदों की पारी में 5 चौके और 3 बेहतरीन छक्का लगाया.

आपको बता दें कि सुपर फोर के अगले मुकाबले में भारत का सामना 23 सितंबर को पाकिस्तान से होगा. जीत से चार रन पहले महेन्द्र सिंह धोनी विरोधी टीम के कप्तान मशरफे मोर्तज़ा की गेंद पर पवेलियन लौटे. 33 रन बनाकर खेल रहे धोनी जीत दिलाने की कोशिश में बाउंड्री लाइन पर कैच आउट हो गए. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले मैच प्रैक्टिस के लिए धोनी चौथे नंबर पर आए हैं. पहले मैच में धोनी बिना रन बनाए पवेलियन लौटे थे.

रोहित का अर्द्धशतक

कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार दूसरे मैच में अर्द्धशतक लगाया. शाकिब उनके खास निशाने पर रहे हैं और उनकी गेंद पर दूसरा छक्का लगाकर 63 गेंद में अपना 36वां अर्द्धशतक पूरा किया. रोहित के छक्के के साथ भारत ने 23वें ओवर में शतक पूरा किया.

Related posts

न्यूयॉर्क में मनाया गया ”नो पैंट्स डे” फेस्टिवल, हजारों युवा बिना पैंट के सड़को पर निकले

Breaking News

UP News: यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र का आखिरी दिन, सपा ने सदन से किया वॉकआउट, लगाए आरोप

Rahul

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या

Rani Naqvi