featured खेल देश

IND vs AUS:टी20 सीरीज के अंतिम मैच में भारत ने जीत दर्ज कर सीरीज में की बराबरी

टी20 सीरीज के अंतिम मैच में भारत ने जीत दर्ज कर सीरीज में की बराबरी

IND vs AUS: आस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की शानदार (61) रनों की पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इसी जीत के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही। बता दें कि पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी। दूसरे मैच बारिश के कारण मैच का परिणाम नहीं मिला था।

 

टी20 सीरीज के अंतिम मैच में भारत ने जीत दर्ज कर सीरीज में की बराबरी
IND vs AUS: टी20 सीरीज के अंतिम मैच में भारत ने जीत दर्ज कर सीरीज में की बराबरी

इसे भी पढ़ेःआस्ट्रेलियाई ओपन : सानिया-बोपन्ना मिश्रित युगल के दूसरे दौर में

गौरतलब है कि सिडनी के क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया ने भारत को 165 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 4 विकेट गवांकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इस मुकाबले में विराट कोहली ने टी-20 करियर का 19वें अर्धशतक जड़ा। कोहनी ने 41 गेदों की पारी में 4 चौके, 2 छक्के जड़े। क्रुणाल पंड्या मैन ऑफ द मैच रहें। शिखर धवन को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला।

इसे भी पढ़ेःबुर्का बैन पर आस्ट्रेलिया सरकार ने दिया बड़ा बयान

भारत ने शुरूवात में अच्छा खेला। गौरतलब है कि शिखर धवन (41) और रोहित शर्मा (21) ने पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। धवन के आउट होने बाद बल्लेबाजी के लिए आए लोकेश राहुल ज्यादा टिके। 14 रन बनाकर ही पवेलियन वापस चले गए। भारत का चौथा नुकसान, ऋषभ पंत (0) पर आउट हो गए।उस दौरान टीम का स्कोर 108 था। इसके बाद कोहली और दिनेश कार्तिक (22) टीम को जीताकर नाबाद रहे। ऑस्टेलिया के लिए मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, ग्लेन मैक्सवेल और एंड्रयू टाई ने एक-एक विकेट लिया।

आस्ट्रेलिया टीम में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

मालूम हो कि इससे पहले आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक रन सलमी बल्लेबाजी डी डार्सी शॉर्ट ने बनाए। शॉर्ट ने 29 गेंदों में 33 रन की पारी खेली। शॉर्ट के आलावा कप्तान एरोन फिंच ने 28, एलेक्स केरी ने 27 और मार्कस स्टोयनिस ने 25 रन बनाए। स्टोयनिस और नाथन कूल्टर नाइल (13) नाबाद पवेलियन वापस लौटे।

भारत की शानदार गेंदबाजी

इंडिया की और से सबसे सफल गेंदबाज क्रूणाल पांड्या रहे। पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करके 4 विके हासिल किए। वहीं कुलदीप यादव को एक विकेट से ही संतोष करना पड़ा।ऑस्ट्रेलिया का एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।सारीज के अंतिम मुकाबले में भारत ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नही किया था।ऑस्ट्रेलिया ने टीम में एक बदलाव किया था। ऑस्ट्रेलिया ने टीम ने जेसन बेहरनडॉर्फ की जगह मिचेल स्टार्क को मौका दिया था।

महेश कुमार यादव

Related posts

तीन दिनों के बाद आज फिर शुरु हुई बालटाल के रास्ते अमरनाथ की यात्रा,

Ankit Tripathi

योगी ने मुरादाबाद को दी 180 करोड़ की सौगात, वर-वधू को दिया आशीर्वाद

Pradeep Tiwari

DMK सांसद के गौमूत्र वाले बयान पर लोकसभा में हुआ जोरदार हंगामा, मांगनी पढ़ी माफ़ी

Rahul