featured Breaking News देश

आयकर विभाग ने की मंत्री के घर छापेमारी, जब्त की 162 करोड़ की संपत्ति

income tax department आयकर विभाग ने की मंत्री के घर छापेमारी, जब्त की 162 करोड़ की संपत्ति

कर्नाटक। आयकर विभाग ने सोमवार को कर्नाटक में प्रदेश महिला कांग्रेस प्रमुख के परिसरों पर छापेमारी की। आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान 162 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति का पता लगाया। छापेमारी के दौरान विभाग के अधिकारियों ने मौके पर 41 लाख रुपये की नकदी के अलावा सोना और आभूषण जब्त किये गये। प्रदेश महिला कांग्रेस प्रमुख के परिसरों पर छापेमारी करने के बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने मीडिया से मुकातिब होते हुए कहा कि विभाग को पिछले सप्ताह यहां, गोकाक और बेलगाम में मंत्री रमेश एल जारखिहोली और महिला कांग्रेस प्रमुख लक्ष्मी आर हेब्बालकर के परिसरों पर छापेमारी के दौरान कई ‘‘बेनामी’ संपत्तियों और ‘‘बिना स्पष्टीकरण वाले निवेश’ के बारे में जानकारी मिली है।

income tax department आयकर विभाग ने की मंत्री के घर छापेमारी, जब्त की 162 करोड़ की संपत्ति

इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए जारखिहोली ने बोला की उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है। आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी को षडयंत्र बताते हुए उन्होंने कहा,’ आयकर अधिकारी बेलागावी में हमारे पास आए और हमने उनका सहयोग किया।’  भविष्य में भी हम आयकर अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे।’

आईटी अधिकारियों ने कहा, ‘छापेमारी के बाद 162.06 करोड रुपए की अघोषित संपत्ति और 41 लाख रुपये की बिना स्पष्टीकरण वाली नकदी के अलावा 12.6 किलो सोना एवं गहने होने की बात स्वीकारी गई है।’

Related posts

बागी अखिलेश पर मुलायम के तेवर हुए सख्त

piyush shukla

JNU में ABVP और वामपंथी छात्रों के बीच झड़प, कई छात्र घायल

Rahul

जानें कब आने वाली है किसानों के खाते में 2000 की अगली किस्त, ऐसे करें चेक

Hemant Jaiman