featured उत्तराखंड राज्य

आईएमए देहरादून में 108 फिट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का हुआ लोकार्पण

उत्तराखंडःआईएमए देहरादून में 200 फिट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का हुआ लोकार्पण

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा, इसकी शान न जाने पाए चाहें जान भले ही जाए। जी हां अब हमारा प्यारा तिरंगा भारतीय सैन्य अकादमी के साउथ कैंपस की शान को दोगुना कर देगा।क्योंकि फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया और भारतीय सैन्य अकादमी के संयुक्त प्रयास से 108 फिट ऊंचा तिरंगा आज अकादमी के आसमान पर लहरा उठा है।

 

उत्तराखंडःआईएमए देहरादून में 200 फिट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का हुआ लोकार्पण
उत्तराखंडःआईएमए देहरादून में 108 फिट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का हुआ लोकार्पण

इसे भी पढ़ेंःअमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 30 करोड़ डॉलर की अमेरिकी सैन्य सहायता में कटौती का ऐलान किया

जिस तिंरगे की शान के लिए सेना के जवान अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देते हैं। अब वो तिरंगा भारतीय सैन्य अकादमी की शान को दोगुना कर रहा है। मद मस्त पवन के झौंके में इठलाता बलखाता ये तिरंगा। अकादमी के कमांडेंट लेफ्टीनेंट जनरल एस के झा और फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रेसीडेंट उद्योगपति राजनेता नवीन जिंदल के प्रयासों से अकादमी के आसमान पर पूरी शान से लहरा रहा है।

इसे भी पढ़ेंःसैन्य अधिकारी देने में देवभूमि उत्तराखंड सबसे आगे

इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर अकादमी के कमांडेंट लेफ्टीनेट जनरल एस के झा ने बताया कि अकादमी के लिए इस दिन का बड़ा ही महत्व है। हमने और फ्लैग फाउंडेशन से साझा प्रयास करके आज इसे सफलता पूर्व प्राप्त किया है। खुद फाउंडेशन के अध्यक्ष ने आकर इसका पूरे सैन्य सम्मान के साथ उद्घाटन कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया है। भारतीय सैन्य अकादमी के इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम इबारत उकेरने वाला है। अकादमी के आसमान में पूरे शान से लहराता हम सबके स्वाभिमान का प्रतीक तिंरगा। जोश के साथ यहां पर आने वालों के लिए एक बड़ा ही प्रेरणा श्रोत बन गया है।

महेश कुमार यादव

Related posts

तब्लीगी जमात की वजह से देश में फैला कोरोना, सरकार ने लिखित में बताया

Trinath Mishra

मैं सिर्फ एक ही मोदी को पहचानता हूं: बाबा रामदेव

Rani Naqvi

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया 105 करोङ रूपए की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ

Samar Khan