featured Breaking News यूपी

श्रीकांत शर्मा का ऐलान, यूपी के 4 धार्मिक शहरों को मिलेगी 24 घंटे बिजली

shrikant sharma श्रीकांत शर्मा का ऐलान, यूपी के 4 धार्मिक शहरों को मिलेगी 24 घंटे बिजली

मथुरा। कड़े तेवरों के साथ काम कर रही योगी आदित्यनाथ की सरकार कानून व्यवस्था के लिए तो काम कर ही रही है साथ ही जनता को उत्तर प्रदेश से उत्तम प्रदेश बनाने का सपना देख चुकी है। योगी के मंत्री जहां जा रहे हैं नई योजनाओं का ऐलान कर रहे है। ताजा मामले में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा, ”काशी, अयोध्या, मथुरा और शक्तिपीठों को 24 घंटे बिजली मिलेगी।” उन्होंने सरकार की प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी सड़कें 15 जून तक गड्डा मुक्त होंगी।

shrikant sharma श्रीकांत शर्मा का ऐलान, यूपी के 4 धार्मिक शहरों को मिलेगी 24 घंटे बिजली

संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्रीकांत शर्मा ने कहा कि वो बिजली विभाग में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं करेंगे। अगर किसी दिन पर विभाग के कार्यालय का निरीक्षण करते हैं या उन्हें किसी भी तरह की शिकायत मिलती है तो वो सख्त कार्रवाई करेंगे। अधिकारियों को निर्देश देते हुए श्रीकांत शर्मा ने कहा कि 15 दिन सभी प्रकार की खामियों को ठीक किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पुराने ट्रांसफर भी बदले जाएंगेय़ उन्होंने कहा, ‘अब धन की कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि सरकार ने बीपीएल श्रेणी में आने वाले लोगों के लिए मुफ्त बिजली कनेक्शन खोल दिया है।’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदित्यनाथ के रूप में उत्तर प्रदेश को एक मजबूत मुख्यमंत्री दिया है जो विकास पर केंद्रित एक बेहतर प्रशासन देने को प्रतिबद्ध हैं।

 

Related posts

राधे मां का स्वागत करने वाले SHO हुए लाइन हाजिर

Pradeep sharma

बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी कोरोना संक्रमित

Rahul

22 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार, इस मुहूर्त में भाईयों की कलाई पर राखी बांधे बहनें

Saurabh