featured देश

रामदेव सरकार के होममेड अर्थशास्त्री : राहुल गांधी

rahul gandhi1 रामदेव सरकार के होममेड अर्थशास्त्री : राहुल गांधी

नई दिल्ली। 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राहुल गांधी आज ‘जन वेदना सम्मेलन’ करने वाले हैं। इस सम्मेलन में राहुल के निशाने पर मोदी के कार्यकाल के 2.5 होंगे। नोटबंदी से देश की जनता को जो परेशानी उठानी पड़ी है, कांग्रेस ने लोगों की उसी वेदना की आवाज को इस सम्मेलन में उठाने की योजना बनाई है।

गौरतलब है कि कांग्रेस शुरू से ही नोटबंदी का विरोध करती आ रही है और 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में वह इसको मुद्दा बनाएगी। इस सम्मेलन में राहुल गांधी आरंभिक भाषण देंगे और तमाम वरिष्ठ नेताओं के भाषणों के बाद आखिर में तकरीबन 4:00 बजे समापन भाषण भी देंगे। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस सम्मेलन में सोनिया गांधी शामिल नहीं होगी।

rahul gandhi1 रामदेव सरकार के होममेड अर्थशास्त्री : राहुल गांधी

सूत्रों का यह भी कहना है कि सम्मेलन के दौरान कांग्रेस देशभर में बांटने के लिए एक ऐसी बुकलेट जारी करेगी, जिसमें मोदी सरकार की 2.5 साल के कार्यकाल की विफलताएं गिनवाई जाएगी। इस बुकलेट में मोदी द्वारा लोकसभा चुनावों के दौरान विदेशों से कालाधन लाकर 15 लाख रुपए देने का वायदा किया जो झूठा निकला पर भी जोर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पूरे देश में बांटने के लिए कांग्रेस 5 हजार डेलीगेट्स को बुकलेट जारी करेगी।

बता दें कि इस सम्मेलन में राहुल के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के अन्य नेता शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक इस सम्मेलन में पांच हजार से अधिक प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

राहुल गांधी के संबोधन से जुड़ी अहम बातें:-

  • सरकार के पास होममेड अर्थशास्त्री
  • नोटबंदी से ऑटोमोबाइल सेक्टर 16 साल पीछे गया
  • रामदेव सरकार के अर्थशास्त्री
  • राहुल गांधी ने पीएम मोदी का उड़ाया मजाक
  • योग दिवस को लेकर राहुल ने उड़ाया मजाक
  • भाजपा के सभी नेताओं ने गलत तरीके से झाड़ू पकड़ा
  • मीडिया के लोग मुझसे अपना हाल बताते हैं
  • पीएम से नहीं लगा पद्मासन
  • कुछ दिन इंडिया गेट पर किया योगासन
  • 4 दिन में भूल गए सफाई अभियान
  • मीडिया पर आजकल दवाब है
  • राहुल ने कहा लोगों को अच्छे दिन का इंतजार
  • पीएम ने नोटबंदी का अपरिपक्व निर्णय लिया
  • हमने नोटबंदी के खिलाफ आवाज उठाई
  • कांग्रेस ने लोगों को मनरेगा दिया जिससे बेरोजगारी कम हुई
  • सरकार ने उड़ाया आरबीआई का मजाक
  • हमें 70 साल का जवाब देने की जरुरत नहीं
  • कांग्रेस ने दी देश के लिए दी कुर्बानी
  • अंग्रेजी में भाषण दे रहे हैं राहुल गांधी
  • नोटबंदी के खिलाफ राहुल का जनवेदना सम्मेलन
  • ‘जन वेदना सम्मेलन’ में राहुल का संबोधन जारी

Related posts

मदर्स डे पर मिली बड़ी सफलता मां के दूध से होगा कोरोना का इलाज..

Mamta Gautam

मंत्री सुरेश खन्ना ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, व्यवस्था देख जताई नाराजगी, अधिकारियों को हड़काया

Rani Naqvi

सरकारी स्टॉक की विक्री के लिए की जाएंगी नीलामी, इस प्रकार से कर सकते हैं प्रतिभाग

Trinath Mishra