Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

इमरान खान का बड़ा बयान नरेन्द्र मोदी पाकिस्तान से अच्छे रिश्ते नही चाहते

supporters chairman campaign elections gestures meeting addressing ab4bc788 803f 11e8 8bd0 affd130bd192 इमरान खान का बड़ा बयान नरेन्द्र मोदी पाकिस्तान से अच्छे रिश्ते नही चाहते

भारत सरकार के पाकिस्तान विरोधी आक्रामक हाव भाव ने दोनों पड़ोसी देशों के बीच मौजूदा गतिरोध को जन्म दिया। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ प्रमुख खान ने यह भी कहा कि देश की जटिल राजनीतिक वास्तविकताओं को समझने वाला व्यक्ति ही प्रधानमंत्री आवास में जाएगा। खान की पार्टी 25 जुलाई को होने जा रहे चुनाव से पहले अपना आधार मजबूत करती दिख रही है। खान ने डॉन अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा कि शरीफ ने भारत के साथ संबंधों को बेहतर बनाने की अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश की। उन्होंने कहा कि शरीफ ने हर कोशिश की, यहां तक कि उन्हें (नरेंद्र मोदी को) अपने घर भी बुलाया।supporters chairman campaign elections gestures meeting addressing ab4bc788 803f 11e8 8bd0 affd130bd192 इमरान खान का बड़ा बयान नरेन्द्र मोदी पाकिस्तान से अच्छे रिश्ते नही चाहते

उन्होंने कहा कि लेकिन उन्हें लगता है कि पाकिस्तान को अलग-थलग रखना नरेन्द्र मोदी सरकार की नीति है। उनका पाकिस्तान विरोधी एक बहुत ही आक्रामक हावभाव है । कोई भी इस तरह के रवैये पर क्या कर सकता है ?
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिसंबर 2015 में पाकिस्तान गए थे लेकिन जनवरी 2016 में पठानकोट में हुए आतंकवादी हमले और फिर सितंबर में उरी में हुए हमले ने दोनों देशों के बीच संबंधों को तनावपूर्ण कर दिया।पाकिस्तान की विदेश नीति में सेना के प्रभाव पर टिप्पणी करते हुए खान ने कहा कि जहां सुरक्षा की समस्या होगी, वहां थल सेना को शामिल किया जाएगा। यदि आप अफगानिस्तान में अमेरिका की नीति को देखें, तो कई अमेरिकी-अफगान नीतियां पेंटागन से प्रभावित हुई हैं।

Related posts

लोकसभा और विधानसभा चुनाव से जुड़ी याचिकाओं को जल्दी निपटाने पर हो विचार: नायडू

Rani Naqvi

RRB NTPC रिजल्ट को लेकर विवाद: रेलवे परीक्षार्थियों ने ट्रेनों में लगाई आग, परीक्षाओं पर लगी रोक

Saurabh

उद्धव ठाकरे ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की

Trinath Mishra