featured देश पंजाब

सिद्धू बोले मैं हूं ‘पैदाइशी’ कांग्रेसी, भाजपा ने कहा ‘अवसरवादी’ है नवजोत

panjab vote 2 सिद्धू बोले मैं हूं 'पैदाइशी' कांग्रेसी, भाजपा ने कहा 'अवसरवादी' है नवजोत

नई दिल्ली। क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए है और आज उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। बता दें कि भाजपा छोड़ कांग्रेस में सिद्धू रविवार को शामिल हुए थे जिसके बाद राहुल गांधी की उनके साथ तस्वीर पोस्ट की।

siddhu सिद्धू बोले मैं हूं 'पैदाइशी' कांग्रेसी, भाजपा ने कहा 'अवसरवादी' है नवजोत

नवजोत सिंह सिद्धू की प्रेस कॉन्फ्रेस से जुड़ी खास बातें:-

  • पंजाब को 2 लाख के कर्जे से मुक्ति दिलानी है
  • जो हाईकमान का आदेश होगा मानूंगा
  • अपराधी को अपराध करने का भय होना चाहिए
  • अन्नदाता को भिखारी बना दिया
  • मैंने कभी लांबी से चुनाव लड़ने की बात नहीं की
  • मैंने राहुल को दूसरा नाम नहीं दिया था
  • पीएम के बारे में जनता बताती है
  • सिद्धू का पीएम मोदी के बारे में बयान
  • मेरा कोई निजी एंजेंडा नहीं
  • भाजपा ने गठबंधन को चुना , मैंने पंजाब को
  • चुनाव लड़े बिना कैसा काम कर सकता था
  • भाजपा के साथ मेरा मनमुटाव नहीं था
  • लालू और नीतीश मिल सकते है तो कुछ भी हो सकता है
  • बादल की नियत में खोट है
  • मैं बादल की पोल खोलूंगा
  • पंजाब के दुख पर सुख विलास बनाए गए
  • पार्टी नहीं पार्टी चलाने वाले अपवित्र होते हैं
  • साथ मिलकर पंजाब को उभारना है
  • पार्टी को चलाने वाले अच्छे -बुरे होते है
  • रणभूमि में लडूंगा कभी पीठ नहीं दिखाऊंगा
  • कांग्रेस को सिद्धू ने कौशल्या बताया
  • हमें पंजाब की फिक्र है
  • पंजाब को खोखला किया
  • पंजाब में ड्रग्स क्यों बिकता है?
  • पंजाब में ड्रग्स पेडलर, नेता और पुलिस की सांठगांठ
  • बादल सरकार पर सिद्धू का बड़ा बार
  • भाग बाबा बागल भाग जनता आती है
  • कुर्सी खाली करें बादल
  • प्रकाश सिंह बादल पर साधा निशाना
  • पंजाब हमारा गौरव है
  • ड्रग्स पंजाब की सच्चाई है
  • पंजाब के स्वाभिमान की लड़ाई है
  • जनता तय करें कैकयी और कौशल्या कौन?
  • पंजाब की साख धूल में मिलाकर रख दी
  • मैं पैदाइशी कांग्रेसी हूं
  • ये मेरी घर वापसी है
  • सिद्धू का भाजपा पर निशाना
  • कांग्रेस को सिद्धू से कौशल्या बताया

इस पूरे मामले पर भारत खबर ने भाजपा के नेता सुधांशु मित्तल से बात की और उनकी राय जानने की कोशिश की। सुधांशु जी ने कहा, सिद्धू जी को एक उम्र तय करने में लग गई कि वो जन्म जात कांग्रेसी है सारी पार्टियों में कोशिश कर ली और जहां डील अच्छी नहीं मिली वहां पर छोड़ दिए। उसके बाद अगर वो विचारधारा की बात करें तो हास्यप्रद है। कांग्रेस में वो आए तो वो लोग उन्हें अच्छी डील दे रहे है वहां तक तो ठीक है। लेकिन दोषारोपण करे तो उन्हें ये सब शोभा नहीं देता। जुलाई से ये उनका ड्रामा चालू हुआ था आज जनवरी हो गया। इन्हें इतना समय लग गया ये तय करने में कि इनका मन किसके साथ है। ऐसे व्यक्तित्व वाले इंसान के बारे में चर्चा करना मुझे सही नहीं लगता। जब तक राज्यसभा में रहे तब तक उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा व्यक्ति आया नहीं और आएगा भी नहीं और अब क्योंकि उन्होंने अपना राजनैतिक दल बदल दिया है इससे लिए उन्हें अपनी बात भी जायज नहीं लग रही।

panjab vote 2 सिद्धू बोले मैं हूं 'पैदाइशी' कांग्रेसी, भाजपा ने कहा 'अवसरवादी' है नवजोत

जब भारत खबर ने सिधांशु जी से पूछा कि सिद्धू जी ने कहा कि पार्टी बुरी नहीं होती उसे चलाने वाले लोग बुरे होते है। इस बयान पर भाजपा के नेता ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वो किसकी बात कर रहे हैं। लेकिन जिस कांग्रेस का वो लगातार मजाक बनाते थे और राहुल गांधी के बारे में ऐसी -ऐसी टिप्पणियां करते थे। अगर वो आइना दिखाया जाएगा तो वो शर्मिंदा हो सकते हैं और आज उनके लिए वही व्यक्ति अच्छा हो गया।

siddhu rahul सिद्धू बोले मैं हूं 'पैदाइशी' कांग्रेसी, भाजपा ने कहा 'अवसरवादी' है नवजोत

Shipra सिद्धू बोले मैं हूं 'पैदाइशी' कांग्रेसी, भाजपा ने कहा 'अवसरवादी' है नवजोत  (शिप्रा सक्सेना)

Related posts

‘द फैमिली मैन 2’ की रीलीज को लेकर मेकर्स ने किया बड़ा खुलासा, जानें कब रीलीज होगी वेब सीरीज

Aman Sharma

भाजपा की ‘इलेक्ट्रॉनिक विक्ट्री मशीन’ बन चुकी है ईवीएम: कांग्रेस प्रवक्ता

bharatkhabar

अमेरिका में एक और भारतीय की हत्या, घर में मृत मिले परिवार के दो लोग

Rahul srivastava