लाइफस्टाइल featured

ऐसे करें वैडिंग लहंगे का सिलेक्शन दुल्हन, का होगा परफेक्ट लुक

Untitled 124 ऐसे करें वैडिंग लहंगे का सिलेक्शन दुल्हन, का होगा परफेक्ट लुक

नई दिल्ली। अपनी शादी को लेकर हर लड़की काफी एक्साइटिड होती है। इस दिन वह क्या पहने और कैसा मेकअप करें जैसी बातों को लेकर वह कई बार कंफ्यूज भी हो जाती है, खासकर शादी की सबसे अहम चीज शादी का जोड़ा कैसा होना चाहिए? यदि आप भी अपनी शादी का लहंगा खरीदने जा रही हैं तो कुछ बातें आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है, जिनको फॉलो करके आप अपने लिए परफैक्ट लहंगा खरीद सकती है।

ऐसे करें वैडिंग लहंगे का सिलेक्शन दुल्हन
ऐसे करेंऐसे करें वैडिंग लहंगे का सिलेक्शन दुल्हन

अपनी हाइट और वेट देखकर चूज करें लहंगा

लहंगा खरीदते समय अपने हाइट, वेट और कलर को सूट करने वाला डिजाइन पसंद करें। यह जरूरी नहीं कि जो चीज आपको देखने में अच्छी लग रही है वह पहनने पर उतनी ही खूबसूरत लगेगी।

लंबी हाइट वाली लड़कियां घेरेदार लहंगा पहनें

यदि आपकी हाइट अच्छी है और वेट कम तो ऐसे में आपको घेरदार लहंगा पहनना चाहिए। इससे आपकी हाइट ज्यादा नहीं लगेगी। वहीं यदि आपकी हाइट कम है और सेहत ज्यादा है तो आपके ऊपर बारीक डिजाइन वाला लहंगा अच्छा लगेगा।

हैल्दी के साथ हाइट भी अच्छी है तो फिटिंड लहंगा

यदि आप हैल्दी है मगर आपकी हाइट अच्छी है तो फिटिंग वाला लहंगा आप पर खूब जंचेगा। इससे आपका मोटापा दब जाएगा और आप थोड़ी पतली लगेंगी।

स्किन टोन पर सूट करता कलर चूज करें

यदि आपका रंग गेहुंआ है तो आप रूबी रैड, नेवी ब्लू, ऑरेंज रस्ट, गोल्डन एवं रॉयल ब्लू जैसे रंगों का चुनाव कर सकती हैं, परन्तु पेस्टल कलर को चुनने से आपको बचना होगा।

साऊथ इंडियन है तो सफेद कलर का लहंगा न पहनें

डस्की ब्यूटी पर मेजेंटा, लाल व नारंगी आदि कलर्स बहुत अच्छे लगते हैं और यदि आप बांग्ला, साऊथ इंडियन या गुजराती हैं तो सफेद रंग चुनने में आपको परेशानी नहीं होगी।

भारी वर्क लहंगे के साथ दुपट्टा हल्का कैरी करें

इस बात का ख्याल रखें कि यदि लहंगा बहुत भारी वर्क वाला हो चो दुपट्टा हल्का लें। यदि दोनों भारी वर्क वाले होंगे तो आपकी ज्वैलरी की लुक अच्छी नहीं आएगी। आपकी लुक बहुत भारी लगेगी। हालांकि लहंगा इतना भी भारी न खरीद लें कि आप उसे संभाल ही न पाएं।

Related posts

मुकदमे के बोझ को कम करने का प्रयास, सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या बढ़ाकर 34 करने की मंजूरी

bharatkhabar

राजस्थान के मंदिरों में कल मनाई जाएगी जन्माष्टमी, तैयारियां शुरू

Rahul

8 मार्च 2022 का पंचांग: मंगलवार, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar