featured देश

हिमाचलः जयराम ठाकुर ने ‘हॉर्न नॉट ओक’ जागरूकता अभियान की शुरूआत की

जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में ‘हॉर्न नॉट ओक’ जागरूकता अभियान हिमाचलः जयराम ठाकुर ने ‘हॉर्न नॉट ओक’ जागरूकता अभियान की शुरूआत की

जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में ‘हॉर्न नॉट ओक’ जागरूकता अभियान  और ‘शोर नहीं’ मोबाइल एप्प का शुभारम्भ किया।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश अपनी स्वास्थ्यवर्धक जलवायु तथा शान्तिपूर्ण वातावरण के लिए जाना जाता है। इस प्रकार यह महत्वपूर्ण है कि हम में से प्रत्येक राज्य के प्राचीन वैभव व वातावरण को बनाए रखने में योगदान करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हॉर्न बजाने से न केवल अनावश्यक ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है, बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है।

 

जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में ‘हॉर्न नॉट ओक’ जागरूकता अभियान हिमाचलः जयराम ठाकुर ने ‘हॉर्न नॉट ओक’ जागरूकता अभियान की शुरूआत की
जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में ‘हॉर्न नॉट ओक’ जागरूकता अभियान  और ‘शोर नहीं’ मोबाइल एप्प का शुभारम्भ किया

प्रथम चरण में यह अभियान राज्य के दो शहरों शिमला तथा मनाली में शुरू किया गया है

ठाकुर ने कहा कि प्रथम चरण में यह अभियान राज्य के दो शहरों शिमला तथा मनाली में शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि यह दोनों ही शहर सैलानियों के लिए मुख्य आकर्षण है। और वाहन चालकों को इन शहरों में हॉर्न का इस्तेमाल न करने के लिए प्रेरित करना एक सराहनीय प्रयास है। मुख्यमंत्री ने मीडिया से ‘हॉर्न नॉट ओके’ अभियान की जागरूकता फैलाने का आग्रह किया।जिससे चालकों को हॉर्न बजाने से रोकने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने पुलिस कर्मियों तथा चालकों से इस अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया।

मोबाइल एप्प ‘शोर नहीं’ प्रदेश को ध्वनि प्रदूषण मुक्त करने का एक बेहतरीन प्रयास है

मुख्यमंत्री ने कहा कि मोबाइल एप्प ‘शोर नहीं’ प्रदेश को ध्वनि प्रदूषण मुक्त करने का एक बेहतरीन प्रयास है। उन्होंने कहा कि यह एप्प आम जनमानस की सुविधा के लिए तैयार की गई है। जिससे वह ध्वनि प्रदूषण होने पर अधिकारियों को इसके बारे में सूचित कर सके। उन्होंने कहा कि यह पहल पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा एनआइसी हिमाचल के सहयोग से की गई है।

एप्प को दो प्रकार के उपयोगकर्ता-आम जनमानस तथा अधिकारियों के लिए तैयार किया गया है

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एप्प को दो प्रकार के उपयोगकर्ता-आम जनमानस तथा अधिकारियों के लिए तैयार किया गया है।

जो ओटीपी का इस्तेमाल करके इसका उपयोग कर सकते है।

उन्होंने कहा कि ऐसी सभी शिकायतें एप्प के माध्यम से सम्बन्धित उपायुक्त,

पुलिस अधीक्षक, उप-मण्डलाधिकारी तथा उप मण्डल पुलिस अधिकारी को तुरन्त भेजी जाएंगी।

जो की गई कार्रवाई की जानकारी एप्प के माध्यम से ही देंगे।

यह एप्प अधिकारियों को घटना स्थल की जानकारी जीपीएस के माध्यम से उपलब्ध करवाएगी।

जिससे गुगल मैप के माध्यम से आसानी से पता लगाया जा सकेगा।

ध्वनि प्रदूषण करने वालों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की

मुख्यमंत्री ने उप-पुलिस अधीक्षक यातायात पीडी ठाकुर, अध्यक्ष सचिवालय चालक संघ शान्ति स्वरूप,

अध्यक्ष विभागीय चालक संघ बुद्धि सिंह, अध्यक्ष एचआरटीसी चालक संघ सत्यदेव तथा अन्य उपस्थित लोगों को इस एप्प के विषय में सूचना किट वितरित की।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का हल शांति से निकालने के लिए शिया वक्फ निरंतर कर रहा कोशिश

Breaking News

पारस्परिक विश्वास, आत्म-संयम खुशी का आधार है: संजीव चोपड़ा

Trinath Mishra

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर शाह-भागवत के बीच बैठक, RSS की बैठक में शामिल होंगे सीएम योगी

Pradeep sharma