दुनिया

अमेरिका में तूफान ने मचाई तबाही, 11 की मौत 23 घायल

storm अमेरिका में तूफान ने मचाई तबाही, 11 की मौत 23 घायल

जॉर्जिया। दक्षिणी अमेरिका के जॉर्जिया में तूफान से 11 लोगों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए। दक्षिणी जॉर्जिया में तूफान को लेकर चेतावनी पहले से ही जारी की गई थी। तूफान की वजह से कुक काउंटी में सात जबकि ब्रुक्स और बेरियन काउंटी में चार लोगों की मौत हुई है।

storm अमेरिका में तूफान ने मचाई तबाही, 11 की मौत 23 घायल
फाइल फोटो

बता दें, शनिवार को तूफान की वजह से मिसिसिपी में चार लोगों की मौत हो गई थी। देश के दक्षिणी हिस्से में पिछले सप्ताह से तूफान को लेकर अलर्ट जारी है जिसे रविवार शाम तक अलाबामा, दक्षिणी जॉर्जिया और उत्तरी फ्लोरिडा तक बढ़ा दिया गया।राष्ट्रीय समुद्रीय और वायुमंडलीय प्रशासन ने बताया कि जॉर्जिया के कुछ हिस्सों में काफी नुकसान पहुंचा है। यहां तक की कई जगहों पर पेड़ गिर गए और बिजली के तार टूट गए।

हालांकि तूफान अब आगे बढ़ गया है, लेकिन प्रशासन ने भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है। राष्ट्रीय मौसम सेवाओं ने प्रचंड बवंडर के बढ़ते खतरे की चेतावनी दी है। कुछ इलाकों में चार इंच तक की बारिश हुई है तथा यह तीन और इंच बढ़ सकती है।

Related posts

चीनी विदेश मंत्रालय का दावा भारत तोड़ रहा है 1890 का चीन-ब्रिटेन संधि

piyush shukla

हाफिज की नजरबंदी पर भड़के समर्थक, भारत-अमेरिका के खिलाफ की नारेबाजी

shipra saxena

अमृतसर रेल हादसाः मृतकों के प्रति रूस के राष्ट्रपति ने पीएम से बात कर अपनी संवेदना व्यक्त की

mahesh yadav