featured देश यूपी

यूपी में फिर हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी

BARISH यूपी में फिर हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और राज्य के अधिकांश जिलों में शुक्रवार सुबह बादल छाए हुए हैं और दिन में तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों तक मौसम का यही रुख बरकरार रहने की संभावना है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

मौसम विभाग ने दी जानकारी

उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के मुताबिक, दिन में बादल छाए रहेंगे और कई जिलों में सामान्य से लेकर तेज बारिश हो सकती है. दिन के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने की संभावना है. पूर्वांचल और बुंदेलखंड में भी भारी बारिश होने की संभावना है.

न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री,

लखनऊ के अतिरिक्त गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, कानपुर का 22 डिग्री, इलाहाबाद का 22.1 डिग्री, वाराणसी का 20 डिग्री और झांसी का 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

सीएम योगी आज इन जिलों का दौरा

बता दें कि प्रदेश के बाराबंकी, गोंडा और लखीमपुर जिले बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ आज इन जिलों का दौरा करेंगे. इसके बाद शाम छह बजे वे बाढ़ को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेंगे.

ये भी पढ़ें-

मौसम विभाग की तरफ से अगले 48 घंटे में उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी

उप्र: योगी सरकार ने फर्जी मार्क्सशीट जमा करने वाले 23 शिक्षकों को दिखाया बाहर का रास्ता

by-ankit tripathi

Related posts

ताजमहल मालिकाना हक मामला: यूपी सुन्नी बोर्ड नहीं पेश कर सका दस्तावेज

Rani Naqvi

Aaj Ka Panchang: जानें नक्षत्र व राहुकाल की दशा

Aditya Gupta

छत्तीसगढ़: सड़क हादसे में हुई युवक की मौत,सिपाही ने शव को लात मार-मारकर गाड़ी में डाला

rituraj