हेल्थ

रक्तचाप नियंत्रित करने वाली दवाओं से अवसाद का खतरा

Blood pressure रक्तचाप नियंत्रित करने वाली दवाओं से अवसाद का खतरा

रक्तचाप नियंत्रण करने के लिए दवाओं का सेवन करने वाले सावधान हो जाएं, क्योंकि आप जिन दवाओं का सेवन करते हैं, उससे अवसाद या बाइपोलर डिसॉर्डर का खतरा है। भारतीय मूल के एक शोधकर्ता ने एक अध्ययन में यह बात कही है। ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लासगो में प्रोफेसर संदोष पद्मनाभन ने कहा, “उच्च रक्तचाप नियंत्रित करने के लिए दवा देते वक्त चिकित्सकों को मरीज की मानसिक स्थिति पर ध्यान देना चाहिए। अगर दवा से उनके मस्तिष्क पर प्रभाव पड़ रहा है, तो इसपर उन्हें ध्यान देना चाहिए।

blood-pressure

अपने अध्ययन में शोधकर्ताओं ने अवसाद को लेकर चार उच्च रक्तचाप रोधी दवाओं के बीच तुलना की। स्कॉटिश हॉस्पिटल्स के दो बड़े सेकंडरी केयर में उन्होंने 525,046 मरीजों (40-80 आयुवर्ग) के आंकड़ों का अध्ययन किया। शोधकर्ताओं ने उच्च रक्तचाप के 144,066 मरीजों का चयन किया, जो एंजियोटेंसिन एंटागोनिस्ट्स, बीटा ब्लॉकर, कैल्सियम चैनल ब्लॉकर या थियाजाइड डाइयूरेटिक्स का सेवन कर रहे थे।

उन्होंने उनकी तुलना उच्च रक्तचाप के 111,936 मरीजों से की, जो इनमें से कोई दवा नहीं ले रहे थे। उच्च रक्ताचाप नियंत्रण के लिए 90 दिनों तक दवा देने के बाद अध्ययन अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन की पत्रिका ‘हाइपरटेंशन’ में प्रकाशित किया गया। अध्ययन के मुताबिक, इनमें से 299 लोगों को अवसाद की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्होंने अस्पताल से संपर्क किया।

Related posts

Diwali 2020 : दिवाली पर जलने वाले पटाखे बन सकते है स्ट्रोक और हार्ट अटैक का कारण, ऐसे बरते सावधानी

Pritu Raj

India Corona Cases Update: देश में पिछले 24 घंटे में 8,084 मामले दर्ज, 10 लोगों की मौत

Rahul

अपशिष्ट जलाने वालों के खिलाफ अभियान, 134 चालान व छ: लाख का जुर्माना

Trinath Mishra