हेल्थ

टाइम से पहले जन्म लेने वाले बच्चे जल्दी सीखते हैं भाषा

baby टाइम से पहले जन्म लेने वाले बच्चे जल्दी सीखते हैं भाषा

न्यूयॉर्क। एक शोध में पाया गया गया है कि टाइम से पहले जन्म लेने वाले बच्चों में भाषा और अनुभूति को लेकर ज्यादा विकसित होते हैं। अध्ययन में इस बात का भी खुलासा हुआ कि इस तरह के बच्चों की भाषा में मजबूत पकड़ होती है। इसके अलावा वो किसी भी चीज को जल्दी सीखने के साथ-साथ दूसरे बच्चों की तुलना में ज्यादा एक्टिव होते हैं।

baby टाइम से पहले जन्म लेने वाले बच्चे जल्दी सीखते हैं भाषा

अमेरिका के इलिनोइस के नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय के सांद्रा वाक्समान ने कहा कि इस अध्ययन से यह शिुशुओं के जल्द अनुभव करने की भूमिका को समझने और भाषा के संपर्क व परिपक्वता स्थिति को जानने में मदद करती है। इस शोध के बारे में पूरी जानकारी आनलाइन मैगजीन ‘डेवेलपमेंटल साइंस में मिल सकती है।

शोधकर्ताओं की टीम ने स्वस्थ समय पूर्व पैदा हुए और पूर्णकालिक शिशुओं की एक ही उम्र वाले बच्चों की तुलना की, इसमें भाषा और वस्तु वर्गीकरण के बीच उनके संबंध के विकास का अध्ययन किया गया। जिसके अंतर्गत इस बात का पता चला।

Related posts

लोहिया संस्थान के मेडिकल छात्रों ने आगे आकर दिया प्लाज्मा

sushil kumar

अगर पास्ता खाने से है डर तो…अब ना करें कोई फिक्र

shipra saxena

महिला दिवस पर स्पेशल इवेंट ‘तितलियां’ में शिरकत करेंगी कई हस्तियां, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम

Aditya Mishra