featured देश राज्य

हरियाणा: रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल लगातार जारी, मुसाफिर परेशान

नई दिल्ली:हरियाणा सरकार के 700 प्राइवेट बस लाने के फैसले के खिलाफ रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान अधिकतर बसों के न चलने के कारण मुसाफिरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रोडवेज कर्मचारी संघ ने बुधवार को अपनी हड़ताल दो दिन और बढ़ाने का ऐलान किया था। वहीं प्रदेश सरकार ने कई कर्मचारियों को निलंबित करने का निर्देश दिया है। कर्मचारी संघ के नेताओं ने दावा किया कि 4,100 बसों के बेड़े में से 3,800 बसें सड़कों से नदारद रहीं।

 

strike हरियाणा: रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल लगातार जारी, मुसाफिर परेशान

 

ये भी पढें:

 

सीपीसीबी ने दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बिगड़ने की जताई आशंका
उत्तराखंडः दो राज्यों के पूर्व सीएम ND तिवारी ने दिल्ली के मैक्स अस्पताल में ली आखिरी सांस

 

प्रशासन ने कुछ स्थानों पर बसें चलाईं और पुलिस समेत अन्य सरकारी विभागों से चालक और परिचालकों की सेवाएं ली गईं। प्रदेश के कुछ स्थानों पर पुलिसकर्मी वर्दी में ही रोडवेज की बसें चलाते हुए देखे गए।

 

सरकार पर हमला बोलते हुए हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ के महासचिव सुभाष लांबा ने कहा, ‘‘सरकार एस्मा लगाने से नहीं रुकी और रोडवेज के कई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। अब तक सरकार ने हमें बातचीत के लिए आमंत्रित नहीं किया है जो दिखाता है कि वे सत्ता के नशे में हैं।’’ रोडवेज कर्मचारी संघ के एक अन्य नेता ने संकेत दिया कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वे हड़ताल को और आगे बढ़ा सकते हैं।

 

ये भी पढें:

 

दिल्ली के 5 सितारा होटल हयात के बाहर कपल को धमकाता और तमंचा लहराता दिखा पूर्व सांसद का बेटा
#ME too: एमजे अकबर की याचिका पर दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में सुनवाई आज

Related posts

कतर में भारतीयों को सतर्क रहने की सलाह :भारतीय दूतावास

Arun Prakash

कोरोना के बीच चीन को कुत्ता भाया, चीन कुत्ता काट के खाया..

Mamta Gautam

राजनीतिक दलों को ‘सुप्रीम’ फटकार, बीजेपी-कांग्रेस समेत 10 दलों पर लगाया जुर्माना, कहा- नींद से जागो

Saurabh