Uncategorized

हरियाणा के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन मोदी करेंगे

गुड़गांव। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां साल भर चलने वाले हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह का एक नवंबर को उद्घाटन करेंगे। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उसी दिन गुड़गांव विकास प्राधिकरण (जीडीए) बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए एक 500 करोड़ रुपये की परियोजना लागू करने गुड़गांव को सुपर स्मार्ट सिटी के तौर विकसित किया जाएगा।

खट्टर ने संवाददाताओं को बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी उसी दिन इफको चौक पर एक अंडरपास या फ्लाईओवर परियोजना की शुरुआत करेंगे। इससे लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर यातायात जाम से निजाता मिलेगी। यह दिल्ली और गुड़गांव के साथ गुड़गांव के राजीव चौक को जोड़ेगा।

उन्होंने कहा कि रीयल एस्टेट विधेयक जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा और मनेसर से कुंडली जाने वाले एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य इसी महीने शुरू होगा।

इसके साथ ही गुड़गांव में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति के एक स्मार्ट ग्रिड परियोजना भी बनाई गई है।

Related posts

जेट एयरवेज मुंबई-एमस्टरडम मार्ग पर करेगी बोइंग 777 की तैनाती

bharatkhabar

24 जून को हो सकता है टीम इंडिया के मुख्य कोच का ऐलान

bharatkhabar

बालाकाट हमले पर कांग्रेस के बयान से आहत टॉम वडक्कन भाजपा में शामिल

bharatkhabar