featured खेल देश

आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला टी-20 टीम की कप्तान बनी हरमनप्रीत कौर

harman preet kaur आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला टी-20 टीम की कप्तान बनी हरमनप्रीत कौर

नई दिल्ली: भारत टीम की हरफनमौला खिलाडी के हरमनप्रीत कौर के समर्थकों के लिए खुश खबरी मिली है. महिला खिलाड़ी हरनमप्रीत कौर को आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है. इसी दौर में न्यूजीलैंड की खिलाड़ी सूजी बेट्स को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे टीम की कप्तान चुना गया है.

आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला टी-20 टीम की कप्तान बनी हरमनप्रीत कौर
आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला टी-20 टीम की कप्तान बनी हरमनप्रीत कौर

हरमनप्रीत तीसरे स्थान पर

हरमनप्रीत को इस साल आयोजित हुए टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम को एक कप्तान के तौर पर सेमीफाइनल तक पहुंचाने के लिए इस सम्मान से नवाजा गया है. इस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत ने 160.5 की स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाए थे. आईसीसी की महिला टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में हरमनप्रीत तीसरे स्थान पर हैं.

इस सम्मान के बाद हरमनप्रीत ने कहा, “सच कहूं, तो मेरे लिए यह बेहद हैरानी की बात है. पिछले दो सालों में हमें पर्याप्त टी-20 मैच खेलने का मौका नहीं मिला है और ऐसे में टीम के आत्मविश्वास को मजबूत करने में मुझे काफी परेशानी हुई. हालांकि, टीम की सभी खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की और अपनी क्षमता को दर्शाया.”

उन्होंने कहा, “यह पुरस्कार मेरे लिए काफी मायने रखता है और इससे मेरा आत्मविश्वास और भी मजबूत होगा. बीसीसीआई मुझ पर भरोसा दिखा रहा है और बोर्ड यह जानता है कि मैं टी-20 प्रारूप में अच्छा कर सकती हूं और मुझे भी भविष्य में स्वयं से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.”

इन खिलाडियों को मिला है ईनाम

आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टी-20 टीम में ऑस्ट्रेलिया की चार खिलाड़ी-एलीसा हेली, एलीसे पैरी, एश्ले गार्डनर, मेगन स्कट, भारतीय टीम की तीन खिलाड़ी-स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, पूनम यादव, न्यूजीलैंड की दो खिलाड़ी- सूजी बेट्स, लेह कास्पेरेक, बांग्लादेश की एक खिलाड़ी रुमाना अहमद और इंग्लैंड की एक खिलाड़ी-नटाली स्कीवर शामिल हैं.

इसके अलावा, आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे टीम में इंग्लैंड की दो-टैमी बेमोंट, सोफी एक्सेलेस्टोन, भारत की दो-मंधाना, पूनम, न्यूजीलैंड की दो-बेट्स, सोफी डिवेन, दक्षिण अफ्रीका की दो-डेन वान निकेर्क, मारिजाने काप, ऑस्ट्रेलिया की एक एलीसा हेली, पाकिस्तान की एक सना मीर और वेस्टइंडीज की एक खिलाड़ी डिएंड्रा डोटिन शामिल है.

Related posts

कांग्रेस और बीजेपी के बीच घिरने के बाद फेसबुक ने दी सफाई..

Mamta Gautam

पाकिस्तानी महिला कैसे बनी ग्राम प्रधान, फिर अदालत ने भेजा जेल

Aditya Mishra

अयोध्या: सरयू में स्नान के दौरान एक ही परिवार के 12 लोग बहे, पांच की दर्दनाक मौत, चार लापता

Shailendra Singh