उत्तराखंड

हरीश रावत बोले : वो ही जाने कि किस थैले में आते थे पैसे

harish rawat हरीश रावत बोले : वो ही जाने कि किस थैले में आते थे पैसे

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अयोग्य ठहराए गए विधायक हरक सिंह रावत के लगाए गए आरोपो पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो ही जाने कि किस थैले में आते थे पैसे।

हरीश रावत ने आज अपने ऊपर लगाए गए आरोपो पर सफाई देते हुए कहा कि किस थैले में आते थे पैसे ये तो वही जाने।

harish rawat

गौरतलब है कि अयोग्य करार दिए गए रुद्रप्रयाग के विधायक हरक सिंह रावत ने मुंख्यमंत्री पर हमला करते हुए आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री पैसो के लिए शराब माफियाओं के हाथों में खेल रहे है। साथ ही पीडब्लूडी टेंडर्स में भी कई तरह की अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कहा था कि रावत ने कई टेंडर्स को अपने करीबियों को दिया। भाजपा में शामिल होने वाले नेता हरक सिंह रावत ने कहा कि माफिया की हर जगह पहुंच है। मुख्यमंत्री का पूरा तंत्र उनके हाथों से खेल रहा है। सबसे बड़ी हैरानी की बात है कि शराब माफियाओं से हर महीने 30 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री कार्यालय में जाता है, जिसमें से 20 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री के पास और बाकी उनके सलाहकारों को जाता है।

Related posts

दर्दनाक हादसा: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड, अब तक 2 की मौत, 5 लोग अभी भी मलबे में दबे

Rahul

विभिन्न पेयजल योजनाओं के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वीकृत की धनराशि

Samar Khan

श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ राष्ट्रीय अधिवेशन-2021, पहुंचीं राज्यपाल

Yashodhara Virodai