Breaking News featured देश

हाफिज के नापाक बोल कहा, पाक सरकार भारत से ना करे दोस्ती

hafiz saeed हाफिज के नापाक बोल कहा, पाक सरकार भारत से ना करे दोस्ती

इस्लामाबाद। आतंकी सरगना हाफिज सईद ने भारत के खिलाफ एक बार फिर से मुंह खोला है और पाकिस्तान को हिदायत देते हुए कहा है कि उसे पड़ोसी देश भारत के साथ दोस्ती करने से बचना चाहिए। इतना ही नहीं बल्कि भारत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वहां की सेना कश्मीर में अत्याचार फैला रही है।

hafiz-saeed

जमात उद दावा के प्रमुख और 2008 के मुंबई हमलों के साजिश कर्ता हाफिज ने दावा करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार कश्मीर की आबादी में बदलाव करते की कोशिश कर रही है। लेकिन हम कश्मीरी लोगों के साथ है और उनकी आजादी का पूरा समर्थन करते हैं। कश्मीर में खून बह रहा है इसलिय पाक सरकार की ये जिम्मेदारी है कि वो उनकी परेशानी का हल निकाले।

बता दें ये पहला मामला नहीं है जब हाफिज ने भारत के खिलाफ जहर उगला हो। कुछ दिन पहले भी आतंकी सरगना के राजनाथ के बयान पर हमला बोलते हुए धमकी दी थी। राजनाथ सिंह ने कठुआ में शहीद दिवस पर एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसके दस टुकड़े होगें। पिछले 4 युद्धो में उसने मुहं की खाई है शायद वो भूल गया है कि 1971 के युद्ध में उसके 2 टुकड़े हुए थे। अगर उसे लगता है वह जम्मू -कश्मीर को भारत से अलग कर देगा तो भूल जाए। इस पर हाफिज ने कहा था कि हम राजनाथ की चुनौती को स्वीकार करते है और एलओसी पर सीजफायर को नहीं।

Related posts

प्रधानमंत्री काल भैरव की शरण में नरेंद्र मोदी, नामांकन करने के बाद करेंगे यह काम

bharatkhabar

रीलीज होने से पहले विवादों में घिरी ऋचा चड्ढा की ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ फिल्म, जानें क्या है पूरा मामला

Aman Sharma

अयोध्या में CM योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- अगली कारसेवा होगी पर गोली नहीं चलेगी

Rahul