राज्य यूपी

यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने लगाए राज्यपाल पर गंभीर आरोप

azam khan यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने लगाए राज्यपाल पर गंभीर आरोप

रामपुर। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने रामपुर में एक बार फिर राजभवन पर हमला बोला है। शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आजम ने कहा, राजभवन बेईमानों, डकैतों, अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों का ठिकाना बन गया है।

azam-khan

आजम के बोल यही नहीं रूके आगे सभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के शिक्षा घर यानि की स्कूलों की इमारतों को बुल्डोजर से गिराने वाले लोगों को राजभवन में ही पनाह मिलती है। प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक पर आरोप लगाते हुए आजम ने कहा कि राज्य में गुंडो और बदमाशों को पनाह देने वाले रामनाईक ही है।

रामनाईक पर आरोप लगाते हुए आजम खान ने कहा कि के वांटेड मुजरिमों जिनके खिलाफ गैरजमानती वारंट हो और जिन्हें अरेस्ट करने के लिए पुलिस लगी हो राज्यपाल की मदद से वह सभी भाग जाते है और राज्य में बड़ी वारदातों को अंजाम देते है।

 

 

Related posts

हेलिकॉप्टर हादसा: CDS बिपिन रावत के साथ थे देवरिया के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, उड़ा चुके हैं फाइटर प्लेन

Rahul

बीजीपी नेता की गुंडई, कोतवाल को दी हत्या की धमकी

Rahul srivastava

बंगाल डेंगू संक्रमण शमन के मामले में रहा पीछे

Rani Naqvi