featured बिहार राज्य

सुशासन में मुझे भी डर लगता है, कोई हमारी भी हत्या ना कर दें: तेजप्रताप यादव

tej pratap सुशासन में मुझे भी डर लगता है, कोई हमारी भी हत्या ना कर दें: तेजप्रताप यादव

पटना। राजद नेता तेजप्रताप यादव ने राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति को खराब बताते हुए कहा कि सुशासन में मुझे भी डर लगता है, कोई हमारी भी हत्या ना कर दें। कोई किसी को मार दे, तो बॉडीगार्ड क्या कर लेगा। आतंकी सब इतना आतंक मचा रहा है कि जनता दरबार में भी बम फेंकवा सकता है।

tej pratap सुशासन में मुझे भी डर लगता है, कोई हमारी भी हत्या ना कर दें: तेजप्रताप यादव

बता दें कि बुधवार को तेजप्रताप ने पार्टी कार्यालय में जनता दरबार में मीडिया से बातचीत में मांग की कि राज्य सरकार आम जनता के साथ ही उनकी भी सुरक्षा बढ़ाए। आरोप लगाया कि बिहार(Bihar) में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। सरकार सोयी है। यह भी कहा कि अब सरकार जगकर भी क्या करेगी, यह तो जाने वाली है। राजद का लालटेन हाईटेक होगा, उसमें एलईडी लगेगा।

वहीं राजद का चुनाव चिन्ह लालटेन हाईटेक होगा। इसमें एलईडी बल्ब लगेगा। तेजप्रताप ने कहा कि 15 जनवरी से एलईडी बल्ब युक्त लालटेन का वितरण करेंगे। कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना ही चाहिए। प्रधानमंत्री को अध्यादेश लाना चाहिए। साथ ही मस्जिद, गुरुद्वारा व चर्च भी बनना चाहिए। तंज किया कि राम मंदिर बनने से भाजपा का मुद्दा ही खत्म हो जाएगा। पार्टी नेताओं में सत्येंद्र पासवान, देवमुनी सिंह यादव, मदन शर्मा, मंजू दास, चंदेश्वर प्रसाद सिंह और छात्र व युवा राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

NASA ने रचा इतिहास, धरती को बचाने का टेस्ट सफल, एस्टेरॉयड से टकराया नासा का स्पेसक्राफ्ट, देखें VIDEO

Rahul

अम्मा कैंटीन की तर्ज पर यूपी में खुलेंगे अन्नपूर्णा भोजनालय, 5 रुपये में मिलेगा खाना

kumari ashu

बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 86 रुपये हुआ महंगा

Rahul srivastava