featured देश

गोवा विस चुनावः 36 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

congress गोवा विस चुनावः 36 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

पणजी। गोवा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा एलान किया गया है कि वो 40 विधानसभा सीटों में से 36 पर चुनाव लड़ेगी। बाकि की 4 सीटें कांग्रेस ने अन्य पार्टियों के लिए छोड़ दी है। कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने इस बारे में एलान करते हुए कहा कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के किसी तरह का औपचारिक गठबंधन नहीं किया है। 4 फरवरी के मतदान के लिए गोवा फॉरवर्ड ब्लॉक और अन्य पार्टियों के साथ सीट साझेदारी का कांग्रेस ने सिर्फ समझौता किया है।

congress गोवा विस चुनावः 36 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

समझौते के तहत कांग्रेस ने 2 सीटें फतोरदा और सिओलिम गोवा फॉरवर्ड को दी है। हालांकि सालिगाव और वेलिम में कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड में समझौता नहीं हो पाया, इसलिए इन सीटों पर दोनों पार्टियां अलग-अलग उम्मीदवार उतारेगी।

इस बीच गोवा में नामांकन भरने का बुधवार को अंतिम दिन था। चुनाव आयोग को इस दौरान कुल 405 नामांकन प्राप्त हुए हैं। नामाकंन के बारे में जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी ने बताया कि अंतिम दिन कुल 211 नामांकन मिले है। इन सभी नामांकनों की जांच बुधवार को की जाएगी। बता दें कि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 21 जनवरी है।

Related posts

आगरा में बाइक रुकवाने के कारण बदमाशों ने सिपाही को मारी गोली

Pradeep sharma

अंदमान एवं निकोबार द्वीप समूह पर 5.0 रिएक्टर स्केल पर महसूस किए गए भूकंप के झटके

piyush shukla

हरियाणा सरकार ने औद्योगिक प्रोत्साहन के लिए किया ईएसी का गठन

Trinath Mishra