featured देश मनोरंजन राज्य

जानिए: इस बार क्या खास है गोवा के 49वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में

goa जानिए: इस बार क्या खास है गोवा के 49वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में

पणजी: गोवा में 21 नवंबर को 49वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को शानदार तयारियों के साथ शुरू किया गया। फेस्टिवल के शुरू होते ही गोवा का माहौल और मौसम बिल्कुल बदल गए। निकलती धूप को छुपाकर हल्की-हल्की झमाझम बारिश होने लगी। बारिश से मौसम का मिजाज़ भले ही बदल गया हो लेकिन इफ्फी की टीम की मुश्किलें थोड़ी बढ़ गई। वहां कि दिवारों को जीतनी खूबसूरती से सजाया गया था। बारिश के कारण वो बेरंग हो गई। बदलते मौसम के साथ लोगों में एक अलग सा उत्साह देखने को मिला। इफ्फी 2018 के अपर महानिदेशक चैतन्य प्रसाद प्रसाद बताते हैं कि जब कोई भी अच्छा काम शुरू होने से पहले बारिश हो जाए तो उसे अच्छा शगुन माना जाता है।

goa जानिए: इस बार क्या खास है गोवा के 49वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में

इस साल इफ्फी का 49 वां संस्करण कई मायनों में यूनिक है

बता दें कि आगे उन्होंने कहा कि बारिश का स्वागत है। लेकिन आगे आशा है कि और बारिश न हो। हमें डर है कि अगर और बारिश हो गई तो फिल्म महोत्स्व का मजा खराब हो जाएगा। वैसे इस साल इफ्फी का 49 वां संस्करण कई मायनों में यूनिक है। इस बार फेस्टिवल की थीम को द जॉय ऑफ सिनेमा का नाम दिया गया है, जो भारत फिल्म का डेस्टिनेशन क्यों है और भारत के शॉफ्ट पावर को दर्शाएगा। इस बार हम फिल्म अभिनेताओं, निर्देशकों और तमाम फिल्मों के माध्यम से दुनिया में फिल्म इंडस्ट्री के जरिए भारत की साख को हाइलाइट कर रहे हैं। भारत एक फिल्मिंग डेस्टिनेशन है, दुनिया वाले भारत में कैसे आएं, कैसे जुड़ें और भारतीय फिल्मों का सपॉर्ट कैसे करें इस पर ध्यान दिया जाएगा।

महोत्सव में 68 देशों में आई कुल 212 फिल्में दिखाई जाएंगी

वहीं चैतन्य ने आगे कहा कि इस साल इफ्फी इस लिए भी खास है क्योंकि इस साल ओपनिंग और क्लोजिंग दोनों फिल्मों का वर्ल्ड प्रीमियर हो रहा है। इस महोत्सव में 68 देशों में आई कुल 212 फिल्में दिखाई जाएंगी। इस बार हमने अलग-अलग जोनर की फिल्मों को दर्शकों की पसंद के हिसाब से शामिल करने की कोशिश की है। स्टेट फ्रेंडली के तौर पर झारखण्ड को शामिल किया गया है, जिसमें झारखण्ड की फिल्में और वहां के कल्चर को शोकेस करेंगे। हर साल की तरह इस साल भी एक दोश हमारे फोक्स पर है और इस साल इजराइल को फोक्स पर रखा गया है। इससे लोगों को ये पता चलेगा कि फिल्मों में इजराइल की क्.ा छवि रही है। इस बार हम लाइफ टाइम अवॉर्ड से इजराइली फिल्म निर्माता डान वोलमैन को सम्मानित करेंगे।

दो पीढ़ी के अलग-अलग फिल्म मेकर्स के साथ फिल्मों को लेकर बातें होंगी

साथ ही इस महोत्सव में अलग-अलग तरह के मास्टर क्लास का आयोजन होगा। आगे उन्होंने कहा कि इस साल हम दो पीढ़ी के अलग-अलग फिल्म मेकर्स के साथ फिल्मों को लेकर बात करेंगें। फिल्म इंडस्ट्री से अर्जुन कपूर, बोनी कपूर, जाह्नवी कपूर, वरुण धवन, अक्षय कुमार, चित्रांगदा सिंह, डेविड धवन, प्रसून जोशी, सुभाष घई सहित तमाम और लोग शामिल होंगे। महिला फिल्म निर्देशकों के साथ एक अलग मास्टर क्लास का आयोजन होगा। वहीं ‘इंडियन पैनोरमा में कुल 22 फिल्मों को दिखाया जाएगा, इस लिस्ट में कुछ ऐसी भाषाओं की फिल्मों को शामिल किया गया है, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों पर खास ध्यान रखा गया है। खेलो इंडिया और फिट इंडिया के तहत हमने स्पोर्ट्स फिल्मों की अलग कैटेगरी तय की है, जिसमें हम ‘गोल्ड’, ‘मैरीकॉम’, ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘सूरमा’, ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘1983’ (मलयाली फिल्म) को शामिल किया गया है।

Related posts

मैक्सिको की दीवार को लेकर विवाद चरम पर, अमेरिका में काम बंदी का संकट जारी

mahesh yadav

ड्रग्स के जाल में फंसा बाॅलीवुड, NCB ने छापेमारी कर एक्टर अर्जुन रामपाल के ड्राइवर को हिरासत में लिया

Trinath Mishra

कोरोना के बीच खुला थिएटर, फिल्म देखने उमड़ी हजारों की भीड़..

Rozy Ali