वायरल

लड़कियों को अपने पाटर्नर से होती हैं ये उम्मीदें…

Love1 1 लड़कियों को अपने पाटर्नर से होती हैं ये उम्मीदें...

न थोपें अनपी सलाह– लड़कियों को उनके चुलबुलपन और ज्‍यादा प्‍यार करने की वजह से लड़के अकसर उनकी की समस्‍या सुने बिना अपने सुझावों को उनपर थोपने लगते हैं। ऐसा करने से बचें क्‍योंकि लड़कियों को इस तरह की बातें बिलुकल पसंद नहीं होती। अगर वह किसी बात से परेशान है तो उन्हें सलाह देने से पहले उनकी बात को अच्‍छी तरह सुन लें।

love

रोमांस बनाए रखें- अक्सर देखा जाता है कि लड़की मिलने के बाद अक्‍सर लड़के उनके ऊपर ध्‍यान देना बंद कर देते हैं और धीरे-धीरे रिश्‍ते में रोमांस और प्‍यार की कमी होने लगती है। लड़कियों को रिश्‍ते में रोमांस बनाएं रखना पसंद होता है, इसलिए यह जरूरी है कि आपका रिश्‍ता चाहे नया हो या पुराना उसमें रोमांस का तड़का लगाते रहिए।

पसंद करती है मैनर्स- लड़कियां यह भी पसंद करती हैं कि उसका पाटर्नर मैनर्स में रहे, उसी इज्जत दे, उसके किसी दोस्त से मिले तो उससे भी इज्जत से मिले। सामाजिक रुप से अगर किसी पार्टी में जाती हैं तो उन्हे आगे रखे, उनके लिए खाना लाए, अपने दोस्तों से मिलवाए और सबके सामने तारीफें करे। ऐसा करने से रिश्ते को मजबूती मिलती है।

Related posts

पाकिस्तान की मॉडल कंदील बलूच ‘ऑनर किलिंग’ का शिकार

bharatkhabar

भारत के मुख्य न्यायाधीश को यौन उत्पीड़न में मिली क्लीन चिट, पीड़िता ने कोर्ट के बाहर किया प्रदर्शन

bharatkhabar

कौन उठा ले गया T-20 की ये ट्रॉफी

Rani Naqvi