देश

एमपी : जवानों की बस पलटी, 10 घायल

Accident एमपी : जवानों की बस पलटी, 10 घायल

होशंगाबाद| मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 14 अक्टूबर को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए बालाघाट से आ रहे जवानों की बस मंगलवार की सुबह होशंगाबाद व छिंदवाड़ा जिलों की सीमा पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 10 जवानों को चोटें आई हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है।

Accident
फाइल फोटो

पिपरिया थाने के प्रभारी एस के चंदेल ने आईएएनएस को बताया कि बालाघाट से जवानों को लेकर बस भोपाल जा रही थी, यह बस देलाखेड़ी और मटकुली के बीच अनियंत्रित होकर पलट गई। इस बस में सवार 10 जवान घायल हुए। इनमें से पांच की हालत गंभीर है। घटना स्थल छिंदवाड़ा और होशंगाबाद जिले की सीमा पर स्थित है। वहीं बस में सवार जवानों का कहना है कि अधिकांश जवानों को चोटें आई हैं। ये सभी जवान 14 अक्टूबर को भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी की सभा तथा अन्य कार्यक्रमों की सुरक्षा के लिए बालाघाट से भोपाल जा रहे थे।

Related posts

किसान आंदोलन: बातचीत से पहले राकेश टिकैत ने रखीं ये तीन मांगें

Aman Sharma

नगरोटा में 4 आतंकी ढेर, एक के और छिपे होने की आशंका

Rahul srivastava

स्वाजीलैंड की संसद को राष्ट्रपति ने किया संबोधित, हम बढ़ाना चाहते हैं स्थानीय क्षमता

lucknow bureua