लाइफस्टाइल

अगर चांदी की चमक हो गई हैं कम, अपनाएं ये तरीके

sil अगर चांदी की चमक हो गई हैं कम, अपनाएं ये तरीके

नई दिल्ली। शादियों के इस मौसम में हर कोई चाहता है कि दुल्हा-दुल्हन को कुछ ऐसा गिफ्ट दें जो उन्हें पूरी जिंदगी याद रहे। पुराने समय में लोग सोने के गहने आदि देना ज्यादा सही समझते थे, लेकिन आजकल सोने के बजाय चांदी देना भी काफी ट्रेंडी होता जा रहा है। चांदी के बर्तन, गहने और सजावटी आइटम्स आदि लोग शादियों में देना काफी पसंद करते हैं लेकिन इनके साथ एक समस्या आती है कि ये बहुत जल्दी काले पड़ जाते हैं। सोगानी ज्वेलर्स की एम डी प्रीती सोगानी ने चांदी के आइटम्स को कालेपन से बचाने के ये सुझाव दिए हैं :

sil

– चांदी के गहने या अन्य सामान को साफ करने के लिए हमेशा सूखे और मुलायम कपड़े का प्रयोग करें । कभी भी किसी केमिकल या एसिड जैसे पदार्थों का प्रयोग ना करें ।

– चांदी एक बहुत ही कोमल धातु है इसलिए बेहतर होगा की आप इसे गंदे हाथों से ना छुएं या दस्ताने पहन कर ही छुएं ।

– नमक चांदी को साफ करने के लिए जादुई रूप से काम करता हैं ।

– चांदी को हमेशा साफ सुथरी जगह पर ही रखें और हो सके तो इसे बटर पेपर या सॉफ्ट कपड़े में लपेटकर रखें ।

– चांदी को कभी भी प्लास्टिक में लपेट कर ना रखें और बहुत अधिक गर्म स्थान पर भी नहीं रखें।

– टूथ पेस्ट चांदी की बहुत अच्छी सफाई कर देता है बस अपने चांदी के सामान पर टूथपेस्ट लगाएं और गुनगुने पानी से धो लें ।

– बेकिंग सोडा को गर्म पानी में मिला कर इसका पेस्ट बना लें फिर इसे चांदी के गहनों, बर्तनों पर लगाकर किसी साफ कपड़े से पोंछ दें। यह चांदी की चमक को दुगना कर देगा ।

Related posts

साड़ी के पुराने तरीके को कहे बाॅय-बॅाय…

Anuradha Singh

शादी के बाद अचनाक क्यो बदल जाते हैं पुरूष-ये हैं वजह

mohini kushwaha

बारिश में कहीं बिगड़ न जाए सेहत, ऐसे रखिये ख्याल

Aditya Mishra