featured देश यूपी राज्य

सपना चौधरी के खिलाफ आशियाना थाने में FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला

gfjhgjkjjh सपना चौधरी के खिलाफ आशियाना थाने में FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की राजधानी के आशियाना स्थित स्मृति उपवन में हरियाणा की लोकप्रिय डांसर सपना चौधरी के डांडिया फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। जहां सभी लोग सपना चौधरी का इंतजार कर रहे थे।

gfjhgjkjjh सपना चौधरी के खिलाफ आशियाना थाने में FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला

यह बात सुनते ही भड़क गए दर्शक

काफी इंतजार करने के बाद दर्शकों ने चौधरी को बुलाने के लिए आवाजें लगी शुरु कर दी, जिसके बाद सपना की जगह आयोजक मंच पर आए और कहा कि सपना नहीं आ रही हैं। आयोजकों की यह बात सुनते ही दर्शक भड़क गए और नाराज होकर हंगामा करने लगे।

चौधरी सहित 5 आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज

नाराज लोगों ने वहां जमकर हंगामा करने के साथ स्टेज पर पथराव करना भी शुरु कर दिया। देखते ही देखते वहां भगदड़ मच गई जिसमें 3 महिलाओं के घायल होने की खबर है। जिला प्रशासन व पुलिस ने धोखाधड़ी व जालसाजी के आरोप में सपना चौधरी सहित 5 आयोजकों के खिलाफ आशियाना थाने में मामला दर्ज कराया है।

बताया जा रहा है कि शो के लिए बिकने वाली VIP टिक्ट्स, जिनकी कीमत 2400 प्रति व्यक्ति थी, नहीं बिक पाई, जिससे आयोजक ज्यादा रुपए या यूं कहे कि सपना चौधरी के देने जितना धन भी इकट्ठा नहीं कर पाए व वहां से भाग गए। लगभग 5 हजार दर्शक सपना का डांस देखने के लिए पहुंचे थे। इसमें आमंत्रित दर्शक भी थे। टिकटों की कीमत 500 रुपए से 3000 रुपए तक रखी गई थी। आयोजकों पर करीब 25 लाख रुपए की ठगी का आरोप है।

Related posts

WhatsApp ने पेश किया multi-device फीचर, बिना इंटरनेट 4 डिवाइस में चल सकेगा व्हाट्सएप

Neetu Rajbhar

नकल माफिया करा रहे हैं फर्जी छात्रों का पंजीकरण

bharatkhabar

जानिए कब होगी विश्वविद्यालय और कॉलेज की रुकी हुई परीक्षाएं

Rani Naqvi