featured बिहार

काटजू के खिलाफ बिहार में एफआईआर दर्ज

Markandey Katju काटजू के खिलाफ बिहार में एफआईआर दर्ज

पटना| बिहार के बारे में सोशल मीडिया पर ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मरक डेय काटजू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह एफआईआर जनता दल (युनाइटेड) के विधायक नीरज कुमार ने दर्ज कराई है। विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने मंगलवार को कहा कि काटजू की टिप्पणी ने बिहार, देश और विदेश में रह रहे करीब 10.5 करोड़ बिहारियों को आहत किया है। इसलिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

markandey-katju

काटजू ने सोमवार को अपनी एक व्यंगात्मक पोस्ट में पाकिस्तान को कश्मीर समस्या के हल के लिए एक पैकेज की पेशकश करते हुए कहा था कि पड़ोसी मुल्क यदि कश्मीर लेना चाहता है तो उसे साथ में बिहार को भी लेना होगा।काटजू ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा था, “यह एकमुश्त सौदा है। आपको पूरा पैकेज लेना होगा या कुछ भी नहीं। चाहे आप बिहार और कश्मीर दोनों लें या कुछ भी नहीं। हम आपको अकेले कश्मीर नहीं देंगे।”

 

Related posts

पाक की भारत को गीदड़ भभकी : चुप रहो वरना उठाएंगे माओवाद मुद्दा

shipra saxena

Corona Case In China: चीन में कोरोना के बढ़ रहे केसों ने बढ़ाई दहशत, शंघाई में एक दिन में मिले 8226 केस

Rahul

ग्रेनेड बम से बीजेपी नेता पर हमला 

Rani Naqvi