featured खेल देश

Ind vs Aus: खराब मौसम ने डाला मैच में खलल, तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 236/6

TEST TEAM I Ind vs Aus: खराब मौसम ने डाला मैच में खलल, तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 236/6

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल बारिश और खराब मौसम की वजह से रद्द कर दिया गया है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट खोकर 236 रन बना लिए हैं. जबकि वो अब भी भारत के स्कोर से 386 रन पीछे है.

Ind vs Aus: खराब मौसम ने डाला मैच में खलल, तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 236/6
Ind vs Aus: खराब मौसम ने डाला मैच में खलल, तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 236/6

सीरीज में 2-1 से आगे है भारत

चार मैचों की इस बड़ी सीरीज़ में टीम इंडिया 2-1 से बढ़त बनाए हुए है, जबकि अब अंतिम टेस्ट के हालात को देखकर लगता है कि भारतीय टीम 71 साल बाद सीरीज़ जीतने में कामयाब रहेगी. पहली पारी में भारत के 622 रनों के जवाब में तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 24/0 से आगे खेलना शुरु किया.

हैरिस-ख्वाजा ने 50 रनों की साझेदारी

टीम के ओपनर मार्कस हैरिस और उस्मान ख्वाजा ने मिलकर 50 रनों की साझेदारी निभाई. लेकिन इसके बाद 71 के स्कोर पर कुलदीप यादव ने उस्मान ख्वाजा(27 रन) को चलता कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद मार्कस लबुशाने ने हैरिस के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी निभाई. लेकिन 128 का स्कोर पर हैरिस(79 रन) को चलता कर दिया.

144 के स्कोर तक शॉन मार्श(8 रन) को भी कैच आउट करवाकर भारत को तीसरी सफलता दिला दी. इसके बाद लबुशाने को शमी ने आउट कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथा झटका दे दिया.

ट्रेविस हेड और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को थोड़ा सहारा दिया. दोनों बल्लेबाज़ों ने पांचवे विकेट के लिए 40 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद कुलदीप यादव ने हेड को 20 रन के स्कोर पर वापस पवेलियन भेज दिया.

पांचवा विकेट गिरने के थोड़ी ही देर बाद कप्तान टिम पेन ने महज़ 5 रन बनाए और कुलदीप की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. हालांकि इसके बाद एक बार फिर से हैंड्सकॉम्ब और पेट कमिंस के बीच साझेदारी बनी. जो कि दिन का खेल खराब रौशनी की वजह से रुकने तक जमी रही.

दोनों बल्लेबाज़ों ने सातवें विकेट के लिए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 38 रन जोड़ लिए हैं. पीटर हैंड्सकॉम्ब 28 और पैट कमिंस 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. लेकिन आस्ट्रेलिया अभी भी भारत से 386 रन पीछे है.

Related posts

पाकिस्तान ने किया एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन

Srishti vishwakarma

मोदी सरकार के ज्यादातर मंत्री हैं चापलूस: लालू

bharatkhabar

अलर्ट : अगले 24 घंटों में आ सकता है साल का पहला चक्रवाती तूफान, ‘असनी’ ने अंडमान निकोबार में दी दस्तक

Rahul