मनोरंजन

फिल्म ‘अलीगढं’ का टेलीविजन पर हुआ प्रसारण, हंसल हुए खुश

hansal mehta फिल्म 'अलीगढं' का टेलीविजन पर हुआ प्रसारण, हंसल हुए खुश

मुंबई। फिल्मकार हंसल मेहता का कहना है कि वह टेलीविजन पर अपनी फिल्म ‘अलीगढ़’ के प्रसारण से काफी खुश हैं। हालांकि, इसमें कुछ शब्दों को हटा दिया गया था। ‘सिटीलाइट्स’ और ‘शाहिद’ जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक मेहता ने ट्विटर पर अपनी उत्सुकता को जाहिर किया।
 

मेहता ने ट्वीट किया, कुछ शब्दों को हटा दिया गया था, लेकिन फिल्म को नहीं। सेंसरशिप पर बैठकर निराश होने का कोई मतलब नहीं, क्योंकि यह मौजूद है। मैं खुश हूं कि टेलीविजन पर ‘अलीगढ़’ का प्रसारण हुआ। टेलीविजन पर फिल्म के प्रसारण से ‘अलीगढ़’ को मिले प्यार के लिए मेहता ने शुक्रिया अदा किया। मेहता ने ट्वीट किया, टेलीविजन पर ‘अलीगढ़’ के प्रसारण से फिल्म को मिले प्यार के लिए मैं शुक्रगुजार हूं। बिना यू/ए प्रणाण पत्र के यह संभव नहीं होता।
 

निर्देशक की फिल्म ‘अलीगढ़’ डॉ. श्रीनिवास रामचंद्रन के असल जीवन की घटना पर आधारित है, जिन्हें समलैंगिक होने के कारण नौकरी से निकाल दिया गया था। इस फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्तार विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी को श्रीनिवास की भूमिका में देखा गया था। वहीं, राजकुमार राव ने एक पत्रकार का किरदार निभाया था।

Related posts

‘हवस’ पढ़ते हुए तापसी पन्नू वायरल, लोगों ने पूछा यह ‘दिनेश पंडित’ का क्या चक्कर है

Shailendra Singh

वीर ने क्यों कहा…यह मेरे लिए मुश्किल था

bharatkhabar

शूटिंग छोड़ परिवार संग छुट्टी मनाने आलिया मालदीव रवाना

Anuradha Singh