featured यूपी

मेरा मजाक उड़ाओ लेकिन सवालों के जवाब दो : राहुल गांधी

rahul gandhi 4 मेरा मजाक उड़ाओ लेकिन सवालों के जवाब दो : राहुल गांधी

बहराइच। विधानसभा चुनावों से पहले नोटबंदी के फैसले पर राहुल गांधी आज बहराइच में रैली कर रहे हैं। जनता को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि मेरा मजाक तो उड़ा लो लेकिन सवालों का जवाब भी दो। पिछले दिनों नोटबंदी के फैसले पर राहुल गांधी द्वारा किए गए सवालों को वाराणसी में मोदी ने मजाक बनाया था, जिस पर करारा प्रहार करते हुए राहुल ने कहा कि वो सवाल उनके नहीं बल्कि देश की जनता के था। जनता के सवालों का जवाब देने का हक मोदी को है।

rahul-gandhi
राहुल के भाषण की  प्रमुख बातें:-

  • बैंकों की कतार में मजदूर खड़ा है और अमीर लोग मोदी के जहाज में सवार हैं।
  • नोटबंदी के बाद कतार में खड़े लोग चोर नहीं।
  • एक फैसले ने गरीब-अमीर को बांट कर रख दिया
  • देश की सिर्फ एक फीसदी जनता के पास है कालाधन, बााकि 99 फीसदी इमानदार
  • कांग्रेस के लोग मारते नहीं है। यह कट्टरपंथियों का तरीका है।
  • गौतम की धरती में मुझे आकर बहुत खुशी हो रही है: राहुल गांधी
  • 94फीसदी कालाधन और सोना विदेशों में
  • मोदी ने कारोबारियों का कर्ज माफ किया लेकिन किसानों का नहीं।
  • मजदूरों के बारे में राहुल ने कहा कि वो गड्ढा खोदता है। आपने हिंदुस्तान के मजदूर से मनरेगा छीना। झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में आपकी सरकारें जल, जंगल और जमीन छीनते हैं।

माल्या को भगाने का आरोप

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशना साधते हुए कहा कि उन्हीं के कारण देश से माल्या भागने में कामयाब रहा। अगर वो चाहते तो माल्या को रोक सकते थे।

Related posts

चुनावी रण में अब बुर्के पर मचा बवाल

shipra saxena

योगी सरकार की ऐतिहासिक घोषणा, कौशांबी पर्यटन स्थल मिली सौगात

Shailendra Singh

पाकिस्तान के पूर्व बॉलर शोएब ने मैच से पहले ट्वीट कर उड़ाई खिल्ली

bharatkhabar