featured देश

राहुल गांधी पिछले साल की तरह इस बार भी विदेश में मनाएंगे न्यू इयर

Rahul Gandhi राहुल गांधी पिछले साल की तरह इस बार भी विदेश में मनाएंगे न्यू इयर

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस बार भी नया साल देश से बाहर मनाएंगे। राहुल ने शनिवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी कि अगले कुछ दिनों तक वह देश से बाहर रहेंगे। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के युवराज नए साल के लिए लंदन रवाना होंगे। उन्होंने पिछले साल की तरह अपने दौरे को लेकर ट्वीट तो किया है लेकिन यह नहीं बताया है कि वह कहां जा रहे हैं।

Rahul Gandhi राहुल गांधी पिछले साल की तरह इस बार भी विदेश में मनाएंगे न्यू इयर

पिछले साल राहुल गांधी ने अपने ट्वीट कर बताया था कि वह न्यू ईयर पर विदेश जा रहे हैं। पिछले साल वह 28 दिसम्बर को चले गए थे। सूत्रों के मुताबिक इस बार भी वह 28 को ही गए हैं लेकिन उन्होंने कोई ट्वीट नहीं किया। राहुल बुधवार को लंदन के लिए रवाना हो गए थे। उन्होंने ट्वीट कर देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं।

 

खबरों की मानें तो राहुल गांधी की यह यात्रा 1 हफ्ते की है। राहुल गांधी की यह ट्रिप इसलिए अहम हो जाती है क्योंकि पिछले दिनों उन्होंने प्रधानमंत्री को नोटबंदी के मुद्दे पर घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शनिवार को ही प्रधानमंत्री मोदी देश को संबोधित करने वाले हैं।

इससे पहले राहुल ने नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी से पांच सवाल पूछे थे, 8 नवम्बर 2016 के बाद कितना कालाधन जब्त किया गया? इस निर्णय के कारण देश को कितना आर्थिक नुकसान हुआ और कितनी नौकरियां खत्म हुई? नोटबंदी के कारण कितने लोगों की मौत हुई? क्या इन लोगों को मुआवजा मिला? नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री ने किन-किन लोगों के साथ विचार-विमर्श किया? 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के निर्णय से पहले छह महीने में कितने लोगों ने बैंक खातों में 25 लाख रुपये से अधिक राशि जमा की?

Related posts

Varanasi News: गंगा आरती के लिए रवाना हुईं ममता बनर्जी को दिखाये गये काले झंडे, लगाए वापस जाओ के नारे

Rahul

श्रीलंका में बुर्का पहनने पर लग सकता है पूर्ण प्रतिबंध, जानें और कौन सा कानून बनेगा

bharatkhabar

उत्तर प्रदेशः स्वच्छता के नाम पर करोड़ों की योजनाओं पर पलीता लगा रहे हैं अधिकारी और प्रधान

mahesh yadav