featured Breaking News देश

जो पहले ‘मनी मनी’ करते थे वो अब ‘मोदी मोदी’ कर रहे हैं: मोदी

pm 1 जो पहले 'मनी मनी' करते थे वो अब 'मोदी मोदी' कर रहे हैं: मोदी

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में परिवर्तन रैली को संबोधित कर रहे हैं। रैली में प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, पार्टी उपाध्यक्ष तथा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी मौजूद हैं।

        पीएम के संबोधन की मुख्य बातें-

  • जो पहले मनी मनी करते थे वो अब मोदी मोदी कर रहे हैं
  • मैं किसानों को सलाम करता हूँ कि तकलीफ के बाद भी बुवाई में कमी नहीं आने दी , पिछले साल से बुवाई बड़ी है
  • 70 साल के अनेकों कतारों को खत्म करने के लिए यह आपकी आखिरी कतार है।
  • जिनके भी खाते में किसी ने पैसे डाले हैं उसके वैसे ही रहने दें।
  • बेईमान लोग गरीबों के घर के बाहर कतार लगाए खड़े हैं, बैंकों में कतार लगाने की ताकत नहीं
  • मीर आप लोगों के घर के चक्कर काटेंगे,उन्हे कहो कि ज्यादा बोले तो पीएम को पत्र लिखता हूं
  • मेरे ही देश में मुझे गुनाहगार बताया जा रहा है, मेरा गुनाह इतना की मैने भ्रष्टाचारियों की नींद हराम कर दी।
  • केवल सांसद बनने के लिए यूपी से चुनाव नहीं लड़ा चुनाव,यूपी को गरीबी से मुक्ति दिलाने के लिए चुनाव लड़ा।
  • बड़े राज्यों से पहले गरीबी को खत्म करना होगा,वाराणसी के लोगों ने मुझे भरपूर आर्शीवाद दिया।
  • जाे काम 70 साल में नहीं हुआ उसे करने में चुनौतियां बहुत थीं, पर लालकिले से मैंने कहा था 1000 दिने में सभी गांवो में बिजली पहुंचेगी।
  • पहली ऐसी सरकार है जो वादों के साथ जबाबदेही देना भी जानती है।
  • बड़े-बड़े लोग जेब में प्लास्टिक करेंसी रखते हैं,20 करोड़ लोगों को ‘रुपए कार्ड’ दे दिया
  • गरीबों को बैंक तक जाने का मौका नहीं मिला था,मैने कहा मैं गरीबों का बैंक में सबसे पहले खाता खुलवाऊंगा
  • सरकार बनने से पहले 18 हजार से अधिक गांव ऐसे थे जिनमें बिजली नहीं थी।
  • हमने केवल आधे दिनों में ही अापके मुरादाबाद इलाके में 950 के लगभग गांवों में बिजली पहुंचाने का काम कर दिया गया है
  • मुरादाबाद पीतल के लिए पूरे दुनिया में प्रसिद्ध है, यहां के करीब 1000 से अधिक गांव बिजली से महरुम रहे।
  • विकास से बच्चों की अच्छी शिक्षा और बुजुर्गाें को अच्छा स्वास्थ्य मिल सकेगा
  • प्रदेश में विकास की सबसे ज्यादा आवश्यकता

Related posts

‘बुलबुल’ तूफान से बचाव एवं राहत अभियान के लिए नौसेना के जहाज और वायुसेना तैयार

Trinath Mishra

माता-पिता बनने वाले सवाल पर प्रियंका-निक ने दिया ये जवाब

Rani Naqvi

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा शुरू, राष्ट्रपति ने दी छात्रों को शुभकामनाएं

Vijay Shrer