featured Breaking News देश

झगड़ों से परेशान नहीं, चुनाव पर मेरा पूरा ध्यान: अखिलेश यादव

cm akhilash झगड़ों से परेशान नहीं, चुनाव पर मेरा पूरा ध्यान: अखिलेश यादव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में मची सियासी महाभारत खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। जहां एक ओर मंगलवार को सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने साफ किया कि चुनाव के बाद बहुमत मिलने पर ही मुख्यमंत्री का चुनाव होगा वहीं अखिलेश ने इस बयान के बाद गुस्से में दिखाई दे रहे हैं।

cm-akhilash

मंगलवार को अखिलेश ने कई मीडिया संस्थानों से बात की खबर के अनुसार सीएनएन-न्यूज18 से बातचीत में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि वह अपनी पूरी ऊर्जा चुनाव प्रचार पर लगाना चाहते हैं। वह परिवार के झगड़े के बारे में ज्यादा परेशान नहीं हैं।

पिता के कहने पर छोड़ दूंगा पद:-

समाचार चैनल एनडीटीवी के मुताबिक अखिलेश ने कहा कि पार्टी के मुलायम सिंह मेरे पिता हैं उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री बनाया। अगर वह मुझसे पद छोड़ने के लिए कहते हैं तो मैं निश्चित रूप से पद छोड़ दूंगा। यदि मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ता हूं तो मैं उनके लिए प्रचार करूंगा।

अमर सिंह जिम्मेदार:-

एक और समाचार चैनल के अनुसार अखिलेश ने इस पूरे घटनाक्रम के लिए अमर सिंह को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि वह मेरे पिता के भरोसे का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं अंत तक लड़ूंगा।

बता दें कि सोमवार को सपा सुप्रीमो ने अखिलेश को फटकार लगाते हुए एक के बाद एक नसीहत दी थी। उन्होंने कहा था कि शिवपाल वो हैं जो चुनाव जिता भी सकता है और हरा भी सकता है। साथ ही ये भी कहा था कि अखिलेश से कहा शिवपाल चाचा है तुम्हारे उठो लगे लगो और फिर अखिलेश को बोला जाओ चाचा के गले लगो फिर दोनों को गले लगवाया था।

Related posts

पार्टी व परिवार में सब ठीक, चुनाव की तैयारियों में जुटें कार्यकर्ता: शिवपाल

bharatkhabar

कार्यकारिणी बैठक में बोले पीएम- सत्ता सुख के लिए नहीं, सेवा के लिए है

Pradeep sharma

कांग्रेस नेता शिवकुमार के खिलाफ ईडी ने कर चोरी मामले में दर्ज किया मामला,

mahesh yadav