featured यूपी

नोटबंदी आजाद भारत का काला अध्याय : मायावती

maywati Pc 1 नोटबंदी आजाद भारत का काला अध्याय : मायावती

लखनऊ। समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। मीडिया से बात करने हुए बहन जी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, उन्होंने बिना किसी तैयारी के नोटबंदी जैसा बड़ा फैसला ले लिया। भगवान करें  नए साल में पीएम को सद्बुद्धि आए। नोटबंदी एक बड़ा फैसला है और आजाद भारत का काला अध्याय है।

maywati Pc 1 नोटबंदी आजाद भारत का काला अध्याय : मायावती

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोली मायावती

  • विधानसभा चुनावों में पूरी ताकत लगा देगी
  • सपा, बीजेपी में मिलीभगत
  • पीएम का राष्ट्र के नाम संबोधन में घोषणाएं खानापूर्ति
  • डेढ़ साल पहले पीएम ने घोषणाएं क्यों नहीं की?
  • अच्छे दिन के आसार बेहद कम है
  • पीएम मोदी की लखनऊ में रैली हुई फेलः मायावती
  • नोटबंदी से गई लोगों की जान
  • आम लोगों के लिए जी का जांजल बन गई है केंद्र सरकार
  • बिना तैयारी लिया गया नोटबंदी का फैसला
  • आम जनता के पास अपना पैसा खर्च करने की आजादी हो

मोदी की लखनऊ रैली फेल

केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी और पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए मायावती ने कहा कि सोमवार को लखनऊ में हुई मोदी की रैली बिल्कुल फेल रही है। रैली में भीड़ के नाम पर मात्र चंद लोगों ही थे। मायावती ने यह भी कहा कि भीड़ को देखकर उम्मीद लगाई जा सकती है कि आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी को कितने वोट मिलेंगे।

दिखावा कर रहे मोदी

पीएम मोदी द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले पर प्रहार करते हुए मायावती ने कहा कि डेढ़ साल पहले लोगों को घोषणा करने की याद क्यों नहीं आई। पीएम मोदी जो मंचों से लोगों को संबोधित कर नई-नई घोषणाए कर रहे है वो सिर्फ दिखावा है। मंच से भाषण के जरिए पीएम मोदी लोगों की आंखों में धूल झोंक रहे हैं। नोटबंदी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को अपने पैसे खर्च करने का पूरा अधिकार होना चाहिए। नोटबंदी होने के कारण कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी।

केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए मायावती ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनावों के दौरान गरीबों को मकान देने का वादा किया था लेकिन अब तक वो वादा पूरा नहीं कर पाए हैं। माया ने कहा, ‘मोदी सिर्फ चुनावी मंच से दिखावा करने में लगे हुए हैं।’

कांग्रेस की राह पर बीजेपी

मायावती ने कहा कि पहले केंद्र की सत्ता में कांग्रेस सरकार ने लोगों को बेवकूफ बनाया अब बीजेपी भी उसी की राह पर चलकर लोगों को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में सपा और बीजेपी मिली हुई है और आपसी मिली भगत से लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।

Related posts

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रिंसिपल कर्नल अमित बिष्ट ने मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट

mahesh yadav

हरिद्वार कुंभ 2021: अखाड़ों की धर्म ध्वजा की स्थापना के साथ निकलेगी पेशवाई, कुभं की होगी औपचारिक शुरुआत

Saurabh

PM Modi Mann Ki Baat: ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी

Rahul