featured यूपी

बसपा ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी

bsp 1 बसपा ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी

लखनऊ। विधानसभा चुनावों की तैयारी में मायावती ने रण में अपने यौद्धा उतारना शुरू कर दिया है। गुरूवार को 100 उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद शुक्रवार को बसपा ने 100 और प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

देखेंः  बसपा के पहले 100 उम्मीदवारों की लिस्ट

bsp 1 बसपा ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी

बसपा ने अपनी  लिस्ट में भी जातिगत रणनीति खेलते हुए 58 मुस्लिम और 44 लितों को टिकट दिया है। रामपुर से डॉक्टर तनवीर को टिकट दिया गया है। कुल मिलाकर बसपा अब तक 200 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बसपा ने इन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।

हरदोई की सवायजपुर से डाॅ. अनुपम दुबे, शाहाबाद से आसिफ खां, हरदोई से धर्मवीर सिंह, गोपामऊ (एससी) से मीना कुमारी, साण्डी (एससी) से वीरेन्द्र वर्मा, विलग्राम मल्लावां से अनुराग मिश्रा, बालामऊ (एससी) से श्रीमती नीलू सत्यार्थी और सण्डीला से पवन कुमार सिंह, लखनऊ की मलिहाबाद (एससी) से सत्य कुमार गौतम, बक्शी का तालाब से नकुल दुबे, सरोजनी नगर से शिवशंकर सिंह उर्फ शंकरी सिंह, लखनऊ पश्चिम से अरमान खान, लखनऊ उत्तर से अजय श्रीवास्तव, लखनऊ पूर्वी से सरोज शुक्ला, लखनऊ मध्य से राजीव श्रीवास्तव, लखनऊ कैन्ट से योगेश दीक्षित और मोहनलालगंज (एससी) से राम बहादुर को टिकट दिया गया है।

फर्रूखाबाद की कायमगंज (एससी) से रामस्वरुप गौतम, अमृतपुर से अरुण कुमार मिश्रा, फर्रूखाबाद से मोहम्मद उमर खां और भोजपुर से नितिन सिंह जेमनी राजपूत, कन्नौज की छिबरामऊ से ताहिर हुसैन सिद्दीकी, तेरवा से विजय सिंह और कन्नौज (एससी) से अनुराग सिंह, इटावा की जसवन्तनगर से दुर्गेश शाक्य, इटावा से नरेन्द्र नाथ चतुर्वेदी और भरथना (एससी) से राघवेन्द्र गौतम, औरैया की विधूना से शिवप्रसाद यादव, दिबियापुर से रामकुमार अवस्थी और औरैया (एससी) से भीमराव अम्बेडकर, कानपुर देहात की रसूलाबाद (एससी) से पूनम संखवार, अकबरपुर रनिया से डाॅ. सतीश शुक्ला, सिकन्दरा से महेन्द्र कटियार और भोगनीपुर से धर्मपाल सिंह भदौरिया को टिकट दिया गया है।

कानपुर नगर की बिल्हौर (एससी) से कमलेश चन्द्र दिवाकर, बिठूर से डाॅ. रामप्रकाश कुशवाहा, कल्यानपुर से दीपू कुमार निषाद, गोविन्द नगर से निर्मल तिवारी, सीसामऊ (सामान्य-एससी) से नन्दलाल कोरी, आर्यनगर से मो. अब्दुल हसीब, किदवई नगर से संदीप शर्मा, कानपुर कैन्ट से डाॅ. नसीम अहमद, महराजपुर से मनोज कुमार शुक्ला और घाटमपुर (एससी) से सरोज कुरील को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि उन्नाव की बांगरमऊ से इरसाद खां, सफीपुर (एससी) से रामबरन कुरील और मोहान (एससी) से राधेलाल रावत को पार्टी ने टिकट दिया है।

Related posts

लाल किले के कुएं में मिला डिफ्यूज ग्रेनेड, जांच में जुटी पुलिस

kumari ashu

शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी के खिलाफ इराक से जारी हुआ फतवा

mahesh yadav

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने नहीं लिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में भाग, जाने क्या था वजह

Shubham Gupta