featured देश

साइकिल पर कौन होगा सवार अखिलेश या मुलायम? आज होगा फैसला

samajwadi party logo साइकिल पर कौन होगा सवार अखिलेश या मुलायम? आज होगा फैसला

लखनऊ/ नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी में साइकिल पर सवारी कौन करेगा इसका फैसला आज हो सकता है। खबरों की मानें तो चुनाव आयोग सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दोनों के दावों की समीक्षा कर दोपहर 12 बजे इस पर सुनवाई करेगा। इलेक्शन कमीशन के सुनवाई करने से पहले गुरुवार को दोनों गुटों में सियासत काफी गरम रही दोनों पक्षों ने दिनभर कानूनी राय ली।

samajwadi party logo साइकिल पर कौन होगा सवार अखिलेश या मुलायम? आज होगा फैसला

मुलायम ले सकते हैं याचिका वापस:-

दो खेमे में बंट चुकी समाजवादी पार्टी में अखिलेश के खेमे की कमान रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल ने संभाली है तो वहीं मुलायम की ओर से जिम्मा अमर सिंह और शिवपाल ने उठाया है। वहीं ऐसी खबरें आ रही है कि नरेश अग्रवाल ने मुलायम से अपील की है कि वो चुनाव आयोग में पीछे हट जाएं और अखिलेश को पार्टी की कमान सौंप दें। हालांकि कुछ दिन पहले मीडिया से बात करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अखिलेश ही होंगे और किसी भी कीमत पर पार्टी टूट नहीं सकती। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मुलायम सिंह यादव अपनी याचिका वापस ले सकते हैं।

mulayam akhlish 1 साइकिल पर कौन होगा सवार अखिलेश या मुलायम? आज होगा फैसला

अखिलेश के समर्थन में 212 विधायक:-

फिलहाल अखिलेश के समर्थक रामगोपाल यादव का कहना है कि अखिलेश के समर्थन में 229 में से 212 विधायक हस्ताक्षर कर चुके हैं। इसलिए साइकिल चुनाव चिन्ह पर सिर्फ अखिलेश यादव का हक है। बता दें कि अखिलेश और मुलायम दोनों ने ही साइकिल पर अपना दावा 9 जनवरी को ठोंका था जिसके बाद से पिताऔर पुत्र में आपसी मतभेद साफतौर पर देखने को मिला। फिलहाल साइकिल किसकी होगी इसका फैसला आज दोपहर हो सकता है।

akhilesh mulayam साइकिल पर कौन होगा सवार अखिलेश या मुलायम? आज होगा फैसला

Related posts

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का बयान कहा, चाहूं तो मैं एक मिनट में बन सकती हूं सीएम

Ankit Tripathi

साइक्लोन असानी ने बदला अपना रास्ता, 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी , NDRF की 50 टीमें तैनात, नेवी भी अलर्ट

Rahul

यूपी के उद्यमियों ने वियतनाम की तरफ बढ़ाया दोस्ती का हाथ, नवनीत सहगल बोले-हम बेहतर माहौल देने को तैयार

Pradeep Tiwari