हेल्थ featured

आपके लीवर को खराब कर रही हैं ये चीजे..हो जाएं सावधान

liver 00 00000 आपके लीवर को खराब कर रही हैं ये चीजे..हो जाएं सावधान

नई दिल्ली: मौसम अपनी करवट ले रहा हैं और इसी के साथ कई बीमारियों ने भी आपके शरीर मे ंप्रवेश करना शुरू दिया हैं जिसका ध्यान देना बेहद ज़रूरी है क्योंकि पसीने और भीगने के कारण संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। खुद की केयर करने से कई तरह की संक्रामक बीमारियां नही होती हैं। इसलिए जरूरी है कि नियमित रूप से अपने शरीर का ध्‍यान रखें। आइये जानते हैं कि कैसे आप इन बिमारियों से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।

आपके लीवर को खराब कर रही हैं ये चीजे..हो जाएं सावधान
आपके लीवर को खराब कर रही हैं ये चीजे..हो जाएं सावधान

ऐसे रखें अपने आप को स्वस्थ-

  • सबस पहली बात कि आपको अपना प्राइवेट पार्ट्स हमेशा साफ रखना हैं।
  • अगर आपकी स्किन सेंसिटिव हो तो बेबी वाइप्स का इस्तेमाल करें, ये त्वचा को साफ रखने के साथ साथ दुर्गंध से भी बचाएंगे।
  • 100% कॉटन इनरवेयर और अंडरवेयर को पहने इससे जलन नहीं होगी।

 हाइजीन का ध्यान रखें

  • वजाइनल इन्फेक्शन होना कोई गंभीर बीमारी नहीं है लेकिन यह गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है।
  • हर स्त्री को कम से कम एक बार इस इन्फेक्शन से गुज़रना ही पड़ता है।
  • इचिंग होने पर अकसर एंटी-फंगल क्रीम लगाने से भी नुकसान के चांसेज़ बढ़ जाते हैं।
  • यह दो तरह के संक्रमण होते हैं, बैक्टीरियल वेजीनोसिस (बीवी), इसमें वजाइना में बैक्टीरिया काफी हद तक बढ़ जाते हैं।
  • दूसरा इन्फेक्शन ट्रिकोमोनिसाइसिस है, जिसमें अत्यधिक खुजली महसूस होती है, इसको नज़रअंदाज़ करना गंभीर समस्या पैदा कर सकता है।
  • स्ट्रॉन्ग और हार्श साबुन का इस्तेमाल अपने प्राइवेट हिस्से पर न करें। इसमें मौज़ूद अल्काइन पीएच होने की वजह से इसका एसिडिक रिएक्शन हो सकता है,
  • जिस कारण प्राइवेट हिस्से में अत्यधिक रूखापन, स्मेल आना, इचिंग और इरिटेशन महसूस होने जैसी समस्याएं हो जाती हैं।
  • पीरियड्स के दौरान दिन में दो बार शॉवर लें। इसके अतिरिक्त सैनिटरी नैपकिन को समय-समय पर बदलते रहें।
  • टाइट-फिटिंग वाले पैन्ट्स, जींस, लेगिंग्स न पहनें। इस तरह के कपड़े पहनने से शरीर में हवा नहीं लगती, जिससे ज्य़ादा पसीना आने की वजह से गुप्तांगों पर सूजन व खुजली शुरू हो जाती है।
  • हमेशा कॉटन के ही अंडरवेयर पहनें और दिन में कम से कम दो बार उन्हें ज़रूर बदलें।
  • गीले कपड़े तुरंत बदलें, जिनमें स्विमसूट और व्यायाम के कपड़े शामिल होते हैं।
  • गर्म पानी से न नहाएं क्योंकि वजाइना इन्फेक्शन गर्म और गीले स्थानों पर जल्दी और तेज़ी से वृद्धि करता है। अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखते हैं तो आपको बीमारी से कोई डर नहीं होगा ।

ये भी पढ़ें:-

World Liver Day ऐसे रखे अपने लीवर को स्वस्थ

Related posts

चांद को देख कर क्यों रोते हैं भेड़िए?, नासा के वैज्ञानिकों ने किया खुलासा..

Mamta Gautam

हरियाणा से निकली आग पहुंची दिल्ली और यूपी में भी देखें वीडियो

piyush shukla

Aaj Ka Panchang: जानिए 12 अगस्त 2022, शुक्रवार का पंचांग, तिथि और राहुकाल का समय

Nitin Gupta