featured बिज़नेस मनोरंजन

भतीजी ईशा अंबानी की शादी में इस अंदाज में नज़र आई अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री टीना अंबानी

tina ambani भतीजी ईशा अंबानी की शादी में इस अंदाज में नज़र आई अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री टीना अंबानी

मुंबई। हाल के दिनों में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी की धूम रही। इस शादी में बॉलीवुड से बच्चन परिवार से लेकर सलमान, शाह रुख़ और आमिर से लेकर रेखा, आलिया और करीना तक तमाम सितारे पहुंचे। लेकिन, आज हम बात करेंगे अपने दौर की अभिनेत्री टीना मुनीम की जो शादी के बाद टीना अंबानी हो गयीं। ईशा अंबानी रिश्ते में टीना अंबानी की भतीजी हैं। 1991 में टीना की शादी अनिल अंबानी से हुई थी। आपको याद दिला दें कि कभी अभिनेत्री टीना मुनीम की पहचान उनकी फ़िल्मों से थी। साल 1975 में एक अंतर्राष्ट्रीय सौन्दर्य प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के बाद देव आनंद साहब की नज़र उन पर पड़ी और ‘देस-परदेस’ फ़िल्म से 1978 में टीना ने फ़िल्म जगत में अपना पहला कदम रखा। बहरहाल, गुरुवार को ईशा अंबानी के ससुराल यानी पीरामल परिवार के घर पे एक पार्टी हुई जिसमें टीना कुछ इस अंदाज़ में नज़र आईं।

tina ambani भतीजी ईशा अंबानी की शादी में इस अंदाज में नज़र आई अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री टीना अंबानी

 

बता दें कि आप देख सकते हैं आज भी टीना बेहद खूबसूरत नज़र आती हैं। बहरहाल, टीना एक ऐसे गुजराती परिवार से आती थीं जिसका फ़िल्मों से दूर तक कोई नाता न था और न ही वो खुद फ़िल्मों में दिलचस्पी रखती थीं। मगर देव साहब जैसे महान अभिनेता का प्रस्ताव कोई कैसे ठुकरा सकता था और फिर उनका फ़िल्मी सफ़र बड़े सुन्दर मकाम हासिल करता 1987 तक चलता रहा जब तक कि वो कॉलेज अटेंड करने कैलिफ़ोर्निया नहीं चली गयीं। इस बीच उन्होंने 30-35 फ़िल्मों में काम किया जिनमें संजय दत्त के साथ फ़िल्म ‘रॉकी’ सुपर हिट रही।

वहीं बासु चटर्जी के साथ उन्होंने दो फ़िल्में दीं- ‘बातों-बातों में’और ‘मनपसंद’। हालांकि वे खुद ‘अधिकार’ को अभिनय की दृष्टि से सबसे बेहतरीन फ़िल्म मानती हैं। बहरहाल, इन लेटेस्ट तस्वीरों में देखें तो उनका ग्रेस देखते ही बनता है। आप देख सकते हैं उनकी स्माइल आज भी जादू की तरह है। 61 साल की टीना अब पब्लिक प्लेस पर कम ही दिखती हैं। फ़िल्मी पार्टियों से भी वो ज्यादातर दूर ही रहती हैं इसलिए भी उनकी तस्वीरें अब बाहर कम ही आ पाती हैं!

Related posts

वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का 95 साल की उम्र में निधन

rituraj

चित्रकूट में जहरीली शराब ने ली दो लोगों की जान, चार की हालत गंभीर

Aditya Mishra

जेलेंस्‍की की चेतावनी, नाटो पहुंचेंगी रूसी मिसाइलें, NO FLY ZONE करें घोषित

Rahul