featured बिज़नेस

फेसबुक ने आईआईटी के दो छात्रों को 1.42 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज दिया, तीन को गूगल ने दी 1-1 करोड़ सैलरी

google fb फेसबुक ने आईआईटी के दो छात्रों को 1.42 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज दिया, तीन को गूगल ने दी 1-1 करोड़ सैलरी

नई दिल्ली। सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने आईआईटी के दो छात्रों को 1.42 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज का ऑफर दिया है। अब तक का यह सबसे बड़ा पैकेज है। इसी तरह गूगल ने भी तीन छात्रों को एक करोड़ के सालाना पैकेज पर जॉब ऑफर की है। सबसे बड़ी खासियत ये है कि दोनों ही कंपनियां प्लेसमेंट के लिए कैंपस नहीं आईं। सभी छात्र कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के हैं। आईआईटी कानपुर में एक दिसंबर से प्लेसमेंट ड्राइव चल रहा है। इसमें विभिन्न कंपनियां कैंपस में आकर प्रतिभा का आंकलन कर रही हैं और उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार जॉब का ऑफर कर रही हैं।

 

google fb फेसबुक ने आईआईटी के दो छात्रों को 1.42 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज दिया, तीन को गूगल ने दी 1-1 करोड़ सैलरी

 

बता दें कि दुनिया की बड़ी कंपनियों में शामिल फेसबुक और गूगल दोनों ही अब तक कैंपस में नहीं आई हैं, लेकिन उन्होंने पांच छात्रों का चयन कर लिया है। फेसबुक ने दो और गूगल ने तीन छात्रों को जॉब ऑफर की है। हालांकि फेसबुक ने जिन दो छात्रों का चयन किया है, उन्होंने इसी संस्था में इंटर्नशिप की है। इसी तरह गूगल ने भी अपने यहां समर इंटर्नशिप करने वाले तीनों छात्रों को जॉब ऑफर की है। आईआईटी सूत्रों के अनुसार, यह अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है। इससे पहले प्लेसमेंट ड्राइव के पहले दिन शनिवार को भी माइक्रोसाफ्ट कंपनी ने सवा करोड़ का सालाना पैकेज ऑफर किया था। वहीं वर्ल्ड क्वांट कंपनी ने तीन छात्रों को 50-50 लाख के सालाना पैकेज दिया था।

Related posts

जम्मू कश्मीर से सैनिकों को क्यों वापस बुला रहा गृह मंत्रालय?

Rozy Ali

न दलील, न वकील, सीबीआई की हिरासत में पांच दिन विताएंगे पूर्व वित्त मंत्री

bharatkhabar

वोट डालने के बाद अखिलेश का चेहरा लटका हुआ : पीएम मोदी

shipra saxena