featured खेल देश

महिला टी-20 वर्ल्डकपः इंग्लैंड ने 8 विकेट से टीम इंडिया को हराया,फाइनल में पहुंचने का सपना भी हुआ चकनाचूर

महिला टी-20 वर्ल्डकपः इंग्लैंड ने 8 विकेट से टीम इंडिया को हराया,फाइनल में पहुंचने का सपना भी हुआ चकनाचूर

महिला टी-20 वर्ल्डकपः भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इसी हार के साथ भारतीय टीम का पहली बार फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया है। गौरतलब है कि इस हार के पीछे की वजह पर जाएं तो टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और टीम मैनेजमेंट की गलती है। भारत को इंग्लैंड से इतनी बड़ी हार इस लिए मिली कि भारतीय टीम का टीम मैनेजमेंट बहुत खराब था।

 

महिला टी-20 वर्ल्डकपः इंग्लैंड ने 8 विकेट से टीम इंडिया को हराया,फाइनल में पहुंचने का सपना भी हुआ चकनाचूर
महिला टी-20 वर्ल्डकपः इंग्लैंड ने 8 विकेट से टीम इंडिया को हराया,फाइनल में पहुंचने का सपना भी हुआ चकनाचूर

इसे भी पढ़ेःभारतीय रेलवे महिला क्रिकेट खिताब पर पश्चिम रेलवे ने किया कब्जा

हार की वजह  कप्तान का गलत आरेन्जमेंट

माना जा रहा है कि सेमीफाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर के अनुभवी और शानदार फॉर्म में चल रही मिताली राज को टीम में शामिल नहीं करन वाला फैसला भारतीय टीम को महगा पड़ा। क्प्तान के इस फैसले से कई क्रिकेट के जानकार भी हैरान है। जाहिर है कि इस महत्वपूर्ण मुकाबले में मिताली को टीम में शामिल ना करना बहुत बड़ी गलती है। कप्तान का ये फैसला इस लिए गलत है क्योंकि मिताली राज का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन अच्छा रहा है। बता दें कि मिताली राज ने ग्रुप दौर के दो मैचों में लगातार दो अर्धशतक लगाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले से पहले मिताली चोटिल हो गई थीं। मालूम हो कि मिताली लगातार दो मुकाबलों में ‘मैन ऑफ द मैच’ भी रहीं है।

फाइनल में इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा

सेमीफाइन के इस मुकाबले में टॉस के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने मिताली के संबंध में कहा था कि ‘मिताली की फिटनेस कोई दिक्कत नहीं, बल्कि हम बस विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ खेलना चाहते थे।’ मिताली राज की जगह तानिया भाटिया ने स्मृति मंधाना के साथ पारी का शुरूवात की।भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 112 रनो का लक्ष्य इग्लैंड को दिया था। इग्लैंड ने इस हल्के स्कोर के लिए अपनी टीम एमी एलेन जोंस और नतालिया सीवर की शानदार पारियों की दम पर बदौलत 18वें ओवर में ही लक्ष्य पा लिया। बता दें कि सीवर ने 52 और एलेन ने 53 रन की नाबाद पारी खेली। ज्ञात हो कि आगामी फाइनल में इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से 24 नवंबर को होना है।

महेश कुमार यादव

Related posts

पाकिस्तान के दोस्त चीन को भी मसूद अजहर से हुई दिक्कत, बोला बैन नहीं तो पाकिस्तान का साथ नहीं

bharatkhabar

हर राज्य कुछ जगहों को चुनें और बनाएं वर्ल्ड क्लास डेस्टिनेशन: पीएम मोदी

shipra saxena

यूपी के सीएम फेसबुक पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय, फेसबुक देगा अवार्ड

lucknow bureua