featured देश राज्य

CBI विवाद: राकेश अस्थाना के खिलाफ कोर्ट में पेश हुए डीएसपी देवेंद्र

rakesh asthana

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई में चल रहा विवाद थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। एजेंसी ने मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में अपने डीएसपी देवेंद्र कुमार और बिचौलिये मनोज प्रसाद को पेश किया। सीबीआई ने रिश्वतखोरी के एक मामले में देवेंद्र और मनोज को गिरफ्तार किया है।

rakesh asthana

स्थानीय अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की थी

रिश्वतखोरी के इस मामले में सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना का भी नाम है। देवेंद्र ने सोमवार को एक स्थानीय अदालत में एक जमानत अर्जी दाखिल की थी। वकील राहुल त्यागी के जरिए दायर की गई जमानत अर्जी में देवेंद्र ने अपनी हिरासत को ‘‘अवैध’’ करार दिया और रिहाई की गुहार लगाई।

दो कथित बिचौलियों नामजद

इस मामले में मनोज प्रसाद और सोमेश प्रसाद नाम के दो कथित बिचौलियों को भी नामजद किया गया है। बीते 15 अक्टूबर को सतीश सना की लिखित शिकायत के आधार पर मौजूदा मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

प्राथमिकी में आरोप

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि मांस कारोबारी मोइन कुरैशी के खिलाफ एक केस में जांच अधिकारी होने के नाते डीएसपी देवेंद्र शिकायतकर्ता को बार-बार सीबीआई दफ्तर बुलाकर उसे परेशान कर रहा था।

देवेंद्र पर यह आरोप भी है कि वह क्लीन चिट की एवज में उसे पांच करोड़ रुपए की रिश्वत देने के लिए बाध्य कर रहा था।  इसके बाद सरकार ने रातों रात आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया था।

Related posts

योगी पहुंचे उत्तराखण्ड बोले, सुप्रीम कोर्ट का अयोद्धा फैसला रहा ऐतिहासिक

Trinath Mishra

हिंदू नाम बताकर डासना के देवी मंदिर में घुसे ये दोनों शख्स, बैग से बरामद हुई आपत्तिजनक सामग्री

Shailendra Singh

महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली के बाद अब ओडिशा में भी प्लास्टिक पर लगा बैन

rituraj